चंद रुपयों की लालच में पाकिस्तान के एजेंट बने मौलवी कासिम और हसीन कब से थे ISI के संपर्क में? 

पुलिस ने कासिम के फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. कासिम को ISI के एजेंटों ने 2 लाख रुपये भी भेजे थे. पुलिस मनी ट्रेल की भी जांच कर रही है. कोर्ट ने हसीन को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

दो भाई ,दोनों जासूस और दोनों का एक मिशन, भारत से गद्दारी और पाकिस्तान से यारी. राजस्थान के डीग से जुड़े ISI मॉड्यूल पर बड़ा खुलासा हुआ है. पहले मौलवी कासिम पकड़ा गया और अब उसका भाई हसीन. दोनों भाइयों की जोड़ी पिछले कई सालों से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी. पूछताछ में खुलासा हुआ कि हसीन करीब चार साल से पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था. दिल्ली पुलिस ने हसीन का मोबाइल डेटा फॉरेंसिक लैब भेजा है ताकि व्हाट्सएप चैट और मीडिया फाइल्स रिकवर की जा सकें और ये पता लगाया जा सके कि उसने अपने पाकिस्तानी हैंडलर्स को क्या-क्या भेजा.हसीन को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां स्पेशल सेल ने कई बड़े खुलासे किए.

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि हसीन के नाम की सिम का इस्तेमाल पाकिस्तान में बैठा ISI एजेंट कर रहा था. ये सिम कार्ड हसीन के कहने पर कासिम पाकिस्तान लेकर गया था. कासिम और हसीन कई बार पाकिस्तान जा चुके हैं. इन सिम से DRDO और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अफसरों को हनी ट्रैप करने की कोशिश की गई. ये मोबाइल नंबर भारत के थे, लेकिन पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे थे. DRDO के एक अधिकारी अमित कुमार को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई थी.

इसका डिजिटल सबूत दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया है. हसीन के खिलाफ गंभीर इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस मिले हैं. इसमें साइबर फ्रॉड, हनी ट्रैप और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई पहलू हैं. जांच में पता चला है कि ISI के लोगों ने अनीस के जरिए ही कासिम को अपने जाल में फंसाया था. कासिम मौलवी है, इसलिए कहा गया कि वो जासूसी करेगा तो किसी को शक नहीं होगा. पहलगाम हमले के बाद जिस तरह से जासूस पकड़े गए, उसके बाद कासिम घबरा गया और उसने अपने फोन का डेटा डिलीट कर दिया था. पुलिस ने कासिम के फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. कासिम को ISI के एजेंटों ने 2 लाख रुपये भी भेजे थे. पुलिस मनी ट्रेल की भी जांच कर रही है. कोर्ट ने हसीन को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
 

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: झील से पानी आएगा... तो कहां जाएगा | Uttarakhand Floods5 Ki Baat
Topics mentioned in this article