डिंपल यादव का अपमान करने वाले मौलाना साजिद बोले- मैंने क्‍या गलत कह दिया?

डिंपल का अपमान करने वाले मौलाना साजिद बोले- मैंने क्‍या गलत कह दिया?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मौलाना साजिद रशीदी ने दिया था विवादित बयान, अब घिरे तो दी सफाई
  • मौलाना ने डिंपल यादव के मस्जिद में पहनावे पर सवाल उठाया था
  • एनडीए ने डिंपल यादव के समर्थन में संसद के बाहर किया प्रदर्शन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

डिंपल यादव पर विवादित बयान देने वाले मौलाना साजिद बुरी तरह घिर गए हैं. उन्होंनेअब कहा है कि समाजवादी पार्टी के सांसद डिंपल यादव पर उन्होंने कोई अमर्यादित बयान नहीं दिया है. वो मुसलमान हैं, इसकी वजह से उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. साजिद ने कहा है कि उन्हें पता चला है कि उनके खिलाफ एफआईआर हो गई है. लेकिन मैंने ऐसा क्या कह दिया है कि उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो रही है. साजिद रशीदी ने कहा कि उन्होंने ऐसा क्या कर दिया है, जो उनके खिलाफ संसद में प्रदर्शन हो रहे हैं. सांसद उनके खिलाफ एकजुट हो गए हैं. 

साजिद रशीदी ने कहा था, मैं आपको एक फोटो दिखाता हूं. आप भी वह फोटो देखकर शरमा जाएंगे. मैं नाम नहीं लेता, सब जानते हैं. जो मोहतरमा उनके साथ थी. दो औरते थीं. एक महिला अपने मुस्लिम लिबास में थी. सिर पर दुपट्टा था. वह इकरा हसन थीं. जो मोहतरमा थी डिंपल यादव जी, आप उनकी पीठ का फोटो देख लीजिए. ... बैठी हैं.

साजिद ने सिर को बिना ढंके बैठीं डिंपल यादव को लेकर सवाल उठाए थे. इससे पहले बीजेपी ने दिल्ली की मस्जिद में सपा की बैठक को लेकर भी सवाल उठाए थे. इस बैठक में अखिलेश यादव और सपा के अन्य सांसद पहुंचे थे. भाजपा ने समाजवादी पार्टी को नमाजवादी पार्टी तक कहा था. हालांकि अखिलेश ने इसको लेकर बीजेपी पर ही पलटवार किया था.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Parliament Debate: पानी-खून, भारत-पाक क्रिकेट ओवैसी ने सरकार से क्या पूछ लिया?
Topics mentioned in this article