कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 14 की मौत, कई लोग झुलसे

पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि आखिर होटल में आग लगी कैसे. अभी तक की शुरुआती जांच में आग लगने की एक वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है. लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही ये तय हो पाएगा कि आखिर इसकी असल वजह क्या थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 14 की मौत

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक होटल में मंगलवार रात भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोगों के झुलसने की भी खबर आ रही है. होटल में राहत औऱ बचाव कार्य जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना मध्य कोलकाता के फलपट्टी मछुआ के पास हुई है. पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया. होटल फिलहाल राहत और बचाव कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा कि कोलकाता में आग लगने की दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इसके साथ ही पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी,  वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

14 लोगों के शव निकाले गए 

पुलिस के अनुसार ये आग मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे रितुराज होटल में लगी थी. पुलिस टीम को राहत और बचाव कार्य के दौरान होटल से 14 लोगों के शव बरामद हुए हैं. रेस्क्यू में जुटी टीम ने कई लोगों को सुरक्षित भी बाहर निकाला है.

Advertisement

आग कैसे लगी इसकी हो रही है जांच 

पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर इस होटल में आग लगी कैसे. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चला पाएगा. 

Advertisement

बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग 

इस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार से तुरंत कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने प्रभावित लोगों को बचाने और उन्हें जरूरी मदद देने की बात कही है. उन्होंने ऐसी घटनाओं को भविष्य में रोकने के लिए फायर सेफ्टी के नियमों का सख्ती से पालन करने की बात भी कही है.  

Advertisement
Topics mentioned in this article