नोएडा सेक्टर 65 में एक इलेक्ट्रिक कंपनी में भीषण आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर

धुएँ और आग के गुबार के बीच घिरी ए 113 स्थित श्याम एसडीएस इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लिमिटेड में सुबह बेसमेंट मे आग लग गई. देखते देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

नोएडा के सेक्टर 65 के ए ब्लाक में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के बेसमेंट में रविवार सुबह भीषण आग लग गई. दमकल विभाग की 20 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं लेकिन चार 4 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग लगाने का कारण अभी पता नहीं चला है लेकिन किसी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है. करोड़ो कि संपति संपत्ति जल कर खाक हो गई है. 

धुएँ और आग के गुबार के बीच घिरी ए 113 स्थित श्याम एसडीएस इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लिमिटेड में सुबह बेसमेंट मे आग लग गई. देखते देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया. सूचना मिलने पर पहले दमकल की सात गड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग कि भयावहता को देखते और दमकल की और गाड़ियों को बुलाया गया. डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 15  गाड़ियां और 75 फायरकर्मी मिल कर आग बुझाने में लगे हैं और चार 4 घंटे के भरी मशक्कत के बाद भी बेसमेंट आग लगी होने के कारण पर काबू नही पाया जा सका है. लेकिन किसी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

Featured Video Of The Day
Udaipur Files पर Abu Azmi का बयान, Nupur Sharma की टिप्पणी थी हत्या की वजह | Maharashtra News
Topics mentioned in this article