मुंबई के मलाड इलाके में स्थित राजलक्ष्मी इंडस्ट्रीज में रविवार रात में आग लग गई. (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई:
मुंबई के मलाड इलाके में स्थित राजलक्ष्मी इंडस्ट्रीज में रविवार देर शाम आग लग गई. इसके बाद दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. मुंबई दमकल विभाग के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
बता दें कि मुंबई में आग लगने की घटना कोई नई नहीं है. इसके पहले 23 अक्टूबर को मुंबई में सिटी सेंटर मॉल में रात करीब आठ बजे आग लग गई थी. इसकी सूचना मिलने पर दमकल की दस गाड़ियां और सात जेट्टी आग बुझाने में लगाये गए थे. हालांकि इस घटना में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी.
ये भी पढ़ें :
Featured Video Of The Day
Ahmedabad School Murder Case: 'अब जो हो गया सो हो गया', नयन हत्याकांड में बड़ा खुलासा