नई दिल्ली:
दिल्ली के अलीपुर इलाके में शनिवार को एक पेपर गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकता था. आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है. अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.
लोगों ने बताया कि गोदाम में भारी मात्रा में पेपर और प्लास्टिक रखा होने से आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया. आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद एक-एक कर 30 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे. एहतिहात के तौर पर आसपास के गोदामों को भी खाली करा लिया गया है.
इससे पहले शनिवार को ही गाजियाबाद स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई थी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: Rajya Sabha में PM Modi ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की थी