नासिक की फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

महाराष्ट्र के नासिक में आज एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर आ रही है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फिलहाल आग बुझाने की कोशिशें जारी

महाराष्ट्र के नासिक में आज एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर आ रही है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि नासिक मुंढेगांव गांव स्थित एक कारखाने में सुबह 11 बजे भीषण बॉयलर विस्फोट के बाद आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.

फैक्ट्री में लगी आग काफी भयावह बताई जा रही है. अब तक करीब 11 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. अंदर कई कर्मचारी फंसे हैं. अभी तक अंदर फंसे मजदूरों की सही संख्या के बारे में सही जानकारी मौजूद नही्ं है. जिला अस्पताल ,मेडिकल कॉलेज ,महानगरपालिका में  बेड खाली किये जा रहे हैं. हालांकि अधिकारियों के मुताबिक अभी तक आग लगने के किसी कारण का मालूम नहीं हो सका है. फिलहाल राहत एवं बचाव के प्रयास जारी हैं

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी के "चुनावी जीत" के दावे पर शिवराज सिंह चौहान को याद आए ग़ालिब

ये भी पढ़ें : गोवा में नए साल के स्वागत के लिए समुद्र तटों पर उमड़े लोग, सड़कों पर लगा जाम

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: पुतिन को मोदी ने दिया बड़ा सरप्राइज! | India Russia Relation | Shubhankar Mishra