ग्रेटर नोएडा की मार्केट के ढाबों में लगी भीषण आग, आसमान में छाया काला धुआं

अधिकारी ने बताया कि एक ढाबे में हुए शोर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी जो बाद में अन्य भोजनालयों में भी फैल गई काफी ज्यादा बढ़ गई. हालांकि, अभी आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 8 गाड़ियों को भेजा गया है.
नोएडा:

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चार मूर्ति गोलचक्कर के पास बने मार्केट में सुबह भीषण आग लग गई. 6 ढाबे और दो दुकान इस आग की चपेट में आ गई. जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड की टीम और कोतवाली बिसरख पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है और ढाबे में मौजूद कमर्शियल गैस सिलेंडर के कारण आगे जेसी से फैल गई और आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. भारी मशक्कत के बाद दमकल की दस गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. 

मार्केट में में लगी भीषण आग का एक वीडियो भी सामने आया है और इसमें आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही हैं. आसमान में आग की लपटे और धुआं देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई. इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि करीब सुबह सात बजे दमकल विभाग पर आग लगने की कॉल आई थी.  तुरंत ही फायर ब्रिगेड की टीम में मौके के लिए रवाना कर दी गई थी. 

यहां पहुंच कर देखा गया छह ढाबों में और दो दुकानों में आग लगी है. आग बड़ी थी इसलिए फायर ब्रिगेड की और गाड़ियां बुलाई गई और 10 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ढाबा बंद था और ढाबे में कमर्शियल सिलेंडर भारी मात्रा में रखे थे और शॉर्ट सर्किट से उनमें आग लग गई थी. सिलेंडरों को बाहर निकालने के बाद आग पर काबू पाया गया है. इस अग्निकांड कोई हाताहत नहीं है और कोई जानहनि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें : दिल्‍ली के सीलमपुर में दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत और दूसरे की हालत नाजुक

Advertisement

यह भी पढ़ें : Video : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी में लगी भीषण आग, बिल्डिंग में फैला धुआं, मची अफरा-तफरी
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center
Topics mentioned in this article