डेंगू के नए स्वरूप से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान जरूरी : अशोक गहलोत

अशोक गहलोत ने डेंगू रोगियों में नए प्रकार के डेन-2 को पहले वाले स्वरूप से अलग और घातक बताते हुए कहा है कि अब इसके गंभीर दुष्प्रभाव सामने आ रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि डेंगू के नए स्वरूप से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि डेंगू के नए स्वरूप में कई दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं. अशोक गहलोत ने डेंगू रोगियों में नए प्रकार के डेन-2 को पहले वाले स्वरूप से अलग और घातक बताते हुए कहा है कि अब इसके गंभीर दुष्प्रभाव सामने आ रहे हैं अतः आमजन को सचेत करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए.

उन्होंने कहा कि डेंगू के साथ-साथ चिकनगुनिया, मलेरिया, स्क्रब टाइफस एवं स्वाइन फ्लू जैसी मौसमी बीमारियों के ‘मामले भी सामने आ रहे है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे में प्रदेशवासियों को इन बीमारियों से सचेत करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए.

चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव वैभव गालरिया जानकारी दी के पिछले 7 दिनों में ओपीडी, आईपीडी में डेंगू के मरीजों की संख्या में गिरावट आई है और पॉजिटिविटी दर में कमी हो रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Supreme Court vs Allahabad High Court: 13 जजों का विद्रोह, Justice Prashant Kumar पर फैसला वापस
Topics mentioned in this article