"यह अहं और गुस्से का वक्त नहीं" : ममता बनर्जी से विपक्ष की उपराष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवार मार्गरेट अल्‍वा

मार्गरेट अल्‍वा ने एक ट्वीट करते हुए ममता बनर्जी की पार्टी को याद दिलाया कि उप राष्‍ट्रपति चुनाव किसी भी बात, अहंकार या गुस्‍से का समय नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

उप राष्‍ट्रपति पद के चुनाव के लिए मार्गरेट अल्‍वा विपक्ष की उम्‍मीदवार हैं

नई दिल्‍ली:

Vice president election 2022: देश के उप राष्‍ट्रपति पद के लिए विपक्ष की संयुक्‍त उम्‍मीदवार मार्गरेट अल्‍वा (Margaret Alva)ने चुनाव के दौरान वोटिंग से गैरमौजूद रहने के तृणमूल कांग्रेस पार्टी के फैसले की आलोचना की है. अल्‍वा ने एक ट्वीट करते हुए ममता बनर्जी की पार्टी को याद दिलाया कि उप राष्‍ट्रपति चुनाव किसी भी बात, अहंकार या गुस्‍से का समय नहीं है. मार्गरेट अल्‍वा ने अपने ट्वीट में लिखा, "उपर राष्‍ट्रपति पद के चुनाव में मतदान से दूर रहने का टीएमसी का फैसला निराशाजनक है. यह ऐसी बात करने, अहं या गुस्‍सा दिखाने का समय नहीं है. यह साहस, नेतृत्‍व क्षमता और एकता दिखाने का समय है. मुझे विश्‍वास है कि ममता बनर्जी जो साहस की प्रतीक हैं, विपक्ष के साथ खड़ी होंगी. "

सत्‍तारूढ़ बीजेपी और एनडीए गठबंधन ने उप राष्‍ट्रपति पद के लिए बंगाल के राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ को उम्‍मीदवार बताया है. ममता ने हाल ही में उनसे और पूर्वोत्‍तर में बीजेपी के रणनीतिकार और असम के सीएम हिमंत बिश्‍व सरमा से मुलाकात की है. उप राष्‍ट्रपति चुनाव के मतदान से दूर रहने के फैसले के साथ टीएमसी ने विपक्षी एकता को ताजा झटका दिया है. ममता बनर्जी के भतीजे अभिजीत बनर्जी ने कहा है कि पार्टी ने एकमत से न तो धनखड़ और न ही अल्‍वा को सपोर्ट करने का फैसला किया है. टीएमसी सांसद ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "एडीए प्रत्‍याशी को समर्थन करने का सवाल ही नहीं उठाता. जिस तरह से बिना उचित परामर्श और विचारविमर्श के यह फैसला कियागया, हमने सर्वसम्‍मति से वोटिंग प्रक्रिया से दूर रहने का फैसला किया है. "

Advertisement

* द्रौपदी मुर्मू की जीत में हुई क्रॉस वोटिंग ने खोली विपक्षी एकता की पोल
* दिल्ली के LG ने केजरीवाल सरकार की शराब नीति की CBI जांच की सिफारिश की
* सीएम योगी से मुलाकात के बाद राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा वापस लिया

Advertisement

"BJP को खुश करना...":TMC के उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी बनाने पर बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

Advertisement
Topics mentioned in this article