शेयर बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 112.45 अंक टूटा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 112.45 अंक टूटकर 60, 235.64 अंक पर आया. वहीं,  निफ्टी 25.90 अंक की गिरावट के साथ 17,728.50 अंक पर रहा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में 123 अंक की तेजी के साथ बढ़कर बंद हुआ
नई दिल्‍ली:

शेयर बाजार में आज गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है.  शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 112.45 अंक टूटकर 60, 235.64 अंक पर आया. वहीं,  निफ्टी 25.90 अंक की गिरावट के साथ 17,728.50 अंक पर रहा. रिलायंस, टीसीएस और एचडीएफसी सहित कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान देखे गए, जापान में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि चीन में गिरावट रही. इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार में हरियाली दिखी. वैश्विक शेयर बाजारों में नरमी के रुख के बीच बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में जोरदार लिवाली से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में 123 अंक की तेजी के साथ बढ़कर बंद हुआ. कारोबारियों ने कहा कि इसके अलाव मंदड़ियों के शॉर्ट पोजीशन को कवर करने से बाजार को समर्थन मिला और घाटे को कम करने में मदद मिली.

हालांकि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से बाजार धारणा प्रभावित हुई और बढ़त सीमित रही. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 123.63 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 60,348.09 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में सूचकांक ने 60,402.85 के ऊपरी और 59,844.82 के निचले स्तर को छुआ. व्यापक एनएसई निफ्टी 42.95 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 17,754.40 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, एलएंडटी, एनटीपीसी, आईटीसी, अल्ट्रा सीमेंट, टाटा स्टील, मारुति और एसबीआई बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल रहे. इसके विपरीत बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और सन फार्मा में गिरावट आई. व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.61 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 0.28 प्रतिशत बढ़ा. मंगलवार को होली के कारण शेयर बाजार बंद थे.

Advertisement

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाल रंग में बंद हुए, जबकि जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुआ. क्षेत्रवार बात करें तो उपयोगिता में 1.91 फीसदी, बिजली में 1.79 फीसदी, पूंजीगत वस्तुओं में 1.23 फीसदी और ऑटो में 0.95 फीसदी की तेजी आई. दूसरी ओर रियल्टी, धातु, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं, आईटी और स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र के शेयरों में गिरावट हुई.

Advertisement

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की ब्याज दरों में बढ़ोतरी संबंधी टिप्पणी के बाद वैश्विक बाजार दबाव में आ गए. एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक कुणाल शाह ने कहा कि नकारात्मक वैश्विक धारणा के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों में निचले स्तर से तेज उछाल देखा गया. उन्होंने कहा कि जब तक निफ्टी पर नीचे की तरफ 17,500 के स्तर पर समर्थन दिखेगा, बाजार में खरीदारी बनी रहेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में पाकिस्तानियों की No Entry? | Pakistan | NDTV India | Donald Trump | Visa Ban
Topics mentioned in this article