मराठी अभिनेत्री केतकी चितले जेल से हुई रिहा, शरद पवार के खिलाफ किया था अपमानजनक पोस्ट

नवी मुंबई की राबाले पुलिस ने आंबेडकर युवा संघ के सदस्य स्वप्निल जगताप की शिकायत पर 30 मार्च 2020 को फिल्म व टीवी अभिनेत्री चितले के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
14 मई, 2022 को ठाणे पुलिस ने चितले को गिरफ्तार किया था.
ठाणे:

Ketki Chitale Released From Jail: मराठी अभिनेत्री केतकी चितले, जिन्हें पिछले महीने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के बारे में एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वे आज ठाणे जेल से बाहर आए गई हैं. जिला न्यायाधीश एच एम पटवर्धन ने उन्हें 20,000 हजार के मुचलके पर जमानत दी थी. चितले को 14 मई को एक मराठी कविता साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जिसमें पवार को अपमानजनक तरीके से संदर्भित किया गया था. जेल से बाहर आने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए, चितले ने कहा कि वह "सही समय" पर बोलेंगी. उन्होंने ज्यादातर सवालों के जवाब "जय हिंद, जय महाराष्ट्र" के साथ दिए.

ये भी पढ़ें-  महाराष्ट्र सियासी संकटः आज पार्टी की अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे उद्धव ठाकरे

नवी मुंबई की राबाले पुलिस ने आंबेडकर युवा संघ के सदस्य स्वप्निल जगताप की शिकायत पर 30 मार्च 2020 को फिल्म व टीवी अभिनेत्री चितले के खिलाफ मामला दर्ज किया था. शिकायत एक फेसबुक पोस्ट से संबंधित थी. शिकायतकर्ता स्वप्निल  ने आरोप लगाया था कि इस पोस्ट से राजनीतिक दलों के बीच परेशानी होने की संभावना है. 14 मई, 2022 को ठाणे पुलिस ने चितले को कविता फेसबुक पर साझा करने के लिए गिरफ्तार कर लिया था, जिसमें कथित तौर पर राकांपा प्रमुख शरद पवार के बारे में आपत्तिजनक बात कही गई थी.

उन पर सार्वजनिक शरारत, मानहानि और विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे. 29 वर्षीय अभिनेत्री फेसबुक पोस्ट के संबंध में 20 से अधिक प्राथमिकी का सामना कर रही है. पिछले हफ्ते, एक अदालत ने चितले को एक मामले में जमानत दे दी थी.

Advertisement

VIDEO: गुजरात दंगों में पीएम को मिली क्लीन चिट बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की ख़ारिज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajpal Yadav, Sugandha Mishra और Remo D'Souza को ईमेल के जरिए दी गई धमकी, मामला दर्ज- सूत्र
Topics mentioned in this article