DND फ्लाई-वे समेत दिल्ली के इन इलाकों में भयंकर जाम, कई मेट्रो स्टेशन भी बंद, इन रूट्स से बचें

दिल्ली पुलिस ने बुधवार की सुबह जाम को देखते हुए एडवायजरी जारी की और लोगों से जाम वाले रूट्स से बचने की सलाही दी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, "आईटीओ चौराहा, जो सुबह तक बंद कर दिया गया था और कनॉट प्लेस के पास मिंटो रोड को अब फिर से खोल दिया गया है. वहां से बैरिकेड्स भी हटा दिए गए हैं." 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Delhi Noida Direct Flyway (DND): दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (DND)फ्लाइवे समेत दिल्ली में आज सुबह भारी जाम की स्थिति रही.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली  (Delhi) में गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर हुए भारी उपद्रव के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ऐहतियातन कई सड़कों को बंद कर दिया है, जबकि पुरानी दिल्ली के लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है. इस वजह से दिल्ली के कई इलाकों और दिल्ली में प्रवेश करने वाली कई सड़कों पर भयंकर जाम की स्थिति है. दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (DND)फ्लाइवे  पर आज सुबह भारी जाम की स्थिति रही. अभी भी ट्रैफिक सामान्य नहीं हो सका है.

दिल्ली में प्रवेश करने लाले इलाकों खासकर आनंद विहार, कालिंदी कुंज, नोएडा लिंक रोड और दक्षिणी दिल्ली के कई रूट्स पर भारी जाम की स्थिति बनी रही. सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार दिखी और वो घंटों तक रेंगती रही. इस वजह से लोगों को आज दफ्तर पहुंचने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा है.

किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में 300 से ज़्यादा पुलिसकर्मी घायल : दिल्ली पुलिस

कल हुई हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, इनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. कल एक किसान की मौत भी हो गई थी. पुलिस ने उपद्रव के मामलों में कुल 22 FIR दर्ज की हैं.

दिल्ली पुलिस ने बुधवार की सुबह जाम को देखते हुए एडवायजरी जारी की और लोगों से जाम वाले रूट्स से बचने की सलाही दी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, "आईटीओ चौराहा, जो सुबह तक बंद कर दिया गया था और कनॉट प्लेस के पास मिंटो रोड को अब फिर से खोल दिया गया है. वहां से बैरिकेड्स भी हटा दिए गए हैं." 

Advertisement

ट्रैक्टर परेड में आखिर कहां हुई गड़बड़ी, कैसे उग्र हो गए किसान

पुलिस ने जिन सड़कों को बंद कर रखा है, उनमें गाजियाबाद-दिल्ली रोड प्रमुख है. गाजीपुर मंडी के पास एनएच-24 और एनएच-9 को पुलिस ने बैरिकेड्स कर रखा है. गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले लोगों को शहादरा, कड़कड़ी मौड़ और डीएनडी के रास्ते होकर आने की सलाह दी गई है. पुलिस ने गाजीपुर फूल मंडी को भी बंद करा दिया है.

Advertisement

जो लोग दिल्ली से गाजियाबाद जाना चाहते हैं, उन्हें पुलिस ने ककडी बंद, शहादरा और डीएनडी फ्लाइवे का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

वीडियो- दीप सिद्धू सरकार का आदमी है, उसे क्यों नहीं रोका गया: सतनाम सिंह पन्नू

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result | CM के साथ Deputy CM कल ले सकते हैं शपथ: सूत्र | Eknath Shinde