ऑनलाइन बेटिंग केस में युवी, हरभजन और रैना से पूछताछ, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला पर भी ED की नजर

ऑनलाइन बेटिंग को लेकर भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ियों से ईडी की पूछताछ हुई. वहीं बॉलीवुड हस्तियों से भी इस मामले में पूछताछ हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

ऑनलाइन बेटिंग केस में कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ हुई है. ED सूत्रों ने इस बारे में जानकारी मुहैया कराई है. भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना से ईडी ने सवाल किए. इसके साथ ही बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद और उर्वशी रौतेला से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है. ईडी का ये एक्शन इसलिए हो रहा है, ताकि ये जाना जा सके कि जिन प्लेटफॉर्मस को बैन किया गया है. उनका प्रचार-प्रसार क्यों कर रहे हैं. जिनमें वन बेट, फेयर प्ले और महादेव ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म शामिल है. इसी को लेकर पूर्व क्रिकटर्स और बॉलीवुड कलाकार के खिलाफ ईडी का ये एक्शन हो रहा है.

पिछले दिनों ही बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़

पिछले दिनों ही कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट  के तहत एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाज़ी और मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए पश्चिम बंगाल समेत दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश और असम में फैले कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इस ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ और संदिग्ध दस्तावेज़ ज़ब्त किए गए थे. 

इस ऑपरेशन के दौरान ED ने 766 म्यूल बैंक अकाउंट्स और 17 डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स फ्रीज़ कर दिए. जो इस गैर-कानूनी सट्टेबाज़ी और जुए से जुड़े पैसों के लेनदेन में इस्तेमाल हो रहे थे. ED ने विशाल भारद्वाज उर्फ़ बादल भारद्वाज और सोनू कुमार ठाकुर नाम के दो आरोपियों को PMLA के तहत गिरफ़्तार भी किया था. दोनों को कोलकाता की विशेष अदालत में पेश किया गया,जहां से उन्हें 10 दिन की ED कस्टडी में भेज दिया था.

महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप पर ईडी का शिकंजा

अप्रैल के महीने में भी महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप केस (Mahadev online betting app case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई की थीू. तब ईडी ने इस मामले में विभिन्‍न ठिकानों पर छापेमारी के बाद 573 करोड़ रुपये की संपत्ति को फ्रीज किया था. यह धन शोधन निवारण अधिनियम(Prevention of Money Laundering Act) के तहत 16 अप्रैल 2025 को दिल्ली, मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई और संबलपुर (ओडिशा) में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. 

इस तलाशी के दौरान ED ने 3.29 करोड़ रुपये कैश जब्त किए थे. साथ ही ईडी ने 573 करोड़ रुपये से अधिक की सिक्योरिटीज, बॉन्ड्स और डिमैट खातों को फ्रीज किया गया. साथ ही बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी बरामद किए गए. 

Featured Video Of The Day
India vs Pakistan: भारतीय टीम से क्या रिक्वेस्ट कर रहा ये पाकिस्तानी फैन? | Asia Cup 2025 | Cricket