ये मुल्‍क से प्‍यार करने वाले लोग हैं..., मनप्रीत सिंह बादल ने की PM मोदी की जमकर तारीफ

गिद्दड़बाहा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल ने एक इंटरव्‍यू के दौरान मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि ये देश से सच्‍चा प्‍यार करने वाले लोग हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोदी सरकार की नीतियां, देश और जनता के हित में..., मनप्रीत सिंह बादल PM मोदी जमकर तारीफ
नई दिल्‍ली:

पंजाब के गिद्दड़बाहा विधानसभा उपचुनाव से भाजपा के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने झुक कर कहा कि पंजाब को सिर पर बिठाना चाहता हूं. उन्‍होंने कहा कि ये सच्‍चे देशभक्‍त हैं, देश से प्‍यार करने वाले लोग हैं. पंजाब की चार विधानसभा सीट (गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला) के लिए उपचुनाव 20 नवंबर को होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

मनप्रीत सिंह बादल ने एक स्‍थानीय चैनल को दिये एंटरव्‍यू में पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात की यादों को साझा करते हुए कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठा हुआ था और वे पूरे झुक गए और बोले कि पंजाब को सिर पर बिठाना चाहता हूं. कांग्रेस ने वहां कई अत्‍याचार किये, लेकिन पंजाब के लोगों ने उन्‍हें माफ दिया. हमने तो किया ही कुछ नहीं, पंजाब के लोगों को फिर हमसे क्‍या दिक्‍कत है? दो-दो साल के बच्‍चों के हाथों में जूतियां देकर हमारे पोस्‍टरों पर लगवाते हैं...' 

मनप्रीत सिंह बादल ने बताया, 'पीएम मोदी ने इस दौरान लाल किले पर किसान आंदोलन के दौरान हुई घटना हिंसक घटना का भी जिक्र किया जब, वहां से तिरंगा हटाकर निशान साहब का झंडा लगा दिया गया था. पीएम मोदी ने बताया कि इस घटना के बारे में सुनने के बाद सबसे पहले मैंने अमित शाह को फोन किया और कहा कि गोली चलाने के आदेश मत देना... तिरंगे और निशान साहब में हमारे लिए कोई अंतर नहीं है. निशान साहब भी हमारा ही है, तो इन लोगों की सोच बहुत अच्‍छी है. इन लोगों में कोई दोष नहीं है. हमारा देश इनके कारण मजबूत हुआ है.'

Advertisement

भाजपा की नीतियों का जिक्र करते हुए मनप्रीत सिंह बादल ने कहा, 'देखिए, इनकी नीतियां देश और जनता के हित में हैं. ये रात-दिन देश के लिए काम करने वाले लोग हैं. मैं तीन बार गृहमंत्री अमित शाह से 3 बार मिल चुका हूं. अमित शाह से मेरी मुलाकात रात को ढाई बजे हुई थी. जब उन्‍होंने मुझे मिलने का समय आधी रात को दिया, तो मैं हैरान हो गया था. लेकिन उन्‍होंने कहा- मनप्रीत हमारी दुनिया की तीसरी बड़ी फौज है, अर्थव्‍यवस्‍था 5वें स्‍थान पर है... ऐसे में काम नहीं करेंगे, तो देश कैसे चलेगा. सच्‍चे लोग हैं, जो देश से बेहद प्‍यार करते हैं. लोग कुछ भी सोचें, लेकिन मुल्‍क से प्‍यार करने वाले इंसान हैं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया