PM मोदी आज करेंगे 2021 की पहली 'मन की बात', किसान आंदोलन पर रख सकते हैं बात

Mann Ki Baat: "मन की बात" राष्ट्र को संबोधित करने का प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जो हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
"मन की बात" राष्ट्र को संबोधित करने का प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जो हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज साल 2021 की पहली मन की बात करेंगे. आकाशवाणी और दूरदर्शन पर उनका यह मासिक कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रसारित होगा. यह उनका 73वां संबोधन होगा. शनिवार को पीएम मोदी ने इस बारे में ट्वीट किया, "कल, 31 जनवरी को सुबह 11 बजे #MannKiBaat सुनें." दो महीने से ज्यादा समय से चल रहे किसान आंदोलन और दिल्ली हिंसा पर पीएम कुछ बोल सकते हैं. कल उन्होंने सर्वदलीय बैठक में कहा था कि किसानों को दिया गया प्रस्ताव आज भी बरकरार है.

बजट से एक दिन पहले प्रसारित हो रहे इस कार्यक्रम में पीएम उस पर भी टिप्पणी कर सकते हैं. मन की बात के पिछले एपिसोड में प्रधान मंत्री ने कहा था कि देश भर में भारत के उत्पादों की मांग बढ़ रही है, और लोग 'वोकल फॉर लोकल' का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने उद्योग जगत के नेताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया था कि भारतीय उत्पाद विश्व स्तर के हैं.

महामारी के बाद नई विश्व व्यवस्था में भारत की बड़ी भूमिका होगी: पीएम मोदी

उन्होंने नागरिकों से देश की भलाई के लिए नए साल में संकल्प लेने की अपील की थी कि नव वर्ष में अपने दैनिक जीवन में अधिक स्थानीय उत्पादों का उपयोग करें और देश को प्लास्टिक से मुक्त बनाने का लक्ष्य रखें.

सर्वदलीय बैठक में बोले PM नरेंद्र मोदी- किसानों को कृषि मंत्री का दिया ऑफर अभी भी बरकरार

"मन की बात" राष्ट्र को संबोधित करने का प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जो हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है.
 

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की