2 years ago
नई दिल्ली:

Mann Ki Baat 100th Episode LIVE Updates: पीएम मोदी  (PM Modi) का देशवासियों के साथ हर माह अपनी बात साझा करने का सिलसिला शुरू हुए साढ़े आठ साल बीत चुके हैं. रेडियो और टेलीविजन पर पहली बार 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुए लोकप्रिय कार्यक्रम पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' (Mann Ki Baat) की 100वीं कड़ी आज प्रसारित हुआ. इस मौके पर बीजेपी की तरफ से खास तैयारियां की गई थी. यह एपिसोड टीवी चैनलों, निजी रेडियो स्टेशनों और सामुदायिक रेडियो सहित 1,000 से अधिक रेडियो स्टेशनों से प्रसारित किया गया. कार्यक्रम 'मन की बात' प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है.

पीएम मोदी की 'मन की बात' के 100 वां एपिसोड, LIVE UPDATES

Apr 30, 2023 11:42 (IST)
पीएम मोदी ने देशवासियों का जताया आभार
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि आखिरी में, मैं उनका भी आभार व्यक्त करूंगा, जो 'मन की बात' की कमान संभाले हुए हैं -भारत के लोग, भारत में आस्था रखने वाले लोग. क्योंकि ये सब कुछ आपकी प्रेरणा और ताकत से ही संभव हो पाया है." 
Apr 30, 2023 11:39 (IST)
मन की बात’ हमेशा सद्भावना, सेवा-भावना और कर्तव्य-भावना से ही आगे बढ़ा
पीएम मोदी ने कहा, "'मन की बात' हमेशा सद्भावना, सेवा-भावना और कर्तव्य-भावना से ही आगे बढ़ा है. आज़ादी के अमृतकाल में यही सकारात्मकता देश को आगे ले जाएगी, नई ऊंचाई पर ले जाएगी और मुझे खुशी है कि 'मन की बात' से जो शुरुआत हुई, वो आज देश की नई परंपरा भी बन रही है." 
Apr 30, 2023 11:37 (IST)
सामूहिक प्रयास से बड़े से बड़ा बदलाव संभव : पीएम मोदी
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, "मेरा अटूट विश्वास है कि सामूहिक प्रयास से बड़े से बड़ा बदलाव लाया जा सकता है."
Apr 30, 2023 11:36 (IST)
हमारा संकल्प और मजबूत हुआ : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "इस साल हम जहां आजादी के अमृतकाल में आगे बढ़ रहे हैं, वहीं G-20 की अध्यक्षता भी कर रहे हैं . यह भी एक वजह है कि एजुकेशन के साथ-साथ Diverse Global Cultures को समृद्ध करने के लिये हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है ." 
Apr 30, 2023 11:34 (IST)
पीएम ने मीडिया का भी जताया आभार
पीएम मोदी ने कहा, "देशभर के टीवी चैनल्स, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग, जो 'मन की बात' को बिना किसी ब्रेक के दिखाते हैं, उन सभी का मैं आभार व्यक्त करता हूं"
Apr 30, 2023 11:31 (IST)
UNESCO की DG का खास संदेश
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा, "मन की बात' को लेकर मुझे इस बार एक और खास संदेश UNESCO की DG औद्रे ऑजुले का आया है. उन्होंने सभी देशवासियों को सौ एपिसोड्स की इस शानदार यात्रा के लिये शुभकामनायें दी हैं."
Advertisement
Apr 30, 2023 11:29 (IST)
टूरिज्म ग्रोथ पर भी पीएम मोदी ने की बात
पीएम मोदी ने कहा, "आज देश में टूरिज्म बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है. हमारे ये प्राकृतिक संसाधन हों, नदियां, पहाड़, तालाब या फिर हमारे तीर्थ स्थल हों, उन्हें साफ़ रखना बहुत ज़रूरी है. ये टूरिज्म इंडस्ट्री की बहुत मदद करेगा."
Apr 30, 2023 11:24 (IST)
मन की बात कार्यक्रम में मणिपुर की विजयशांति देवी का भी जिक्र
पीएम मोदी ने कहा, "साथियो, आपको याद होगा, कुछ एपिसोड पहले मैंने मणिपुर की बहन विजयशांति देवी जी का भी जिक्र किया था. विजयशांति जी कमल के रेशों से कपड़े बनाती हैं. 'मन की बात' में उनके इस अनोखे इको फ्रेंडली आइडिया की बात हुई तो उनका काम और पॉपुलर हो गया."
Advertisement
Apr 30, 2023 11:23 (IST)
पीएम मोदी ने विशाखापट्नम के वेंकट मुरली प्रसाद का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा," मुझे याद है, विशाखापट्नम के वेंकट मुरली प्रसाद जी ने एक आत्मनिर्भर भारत चार्ट शेयर किया था . उन्होंने बताया था कि वो कैसे ज्यादा से ज्यादा भारतीय प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करेंगे .
Apr 30, 2023 11:20 (IST)
जम्मू-कश्मीर की पेन्सिल स्लेट्स के बारे में बताते हुए मंजूर अहमद का भी जिक्र हुआ
पीएम मोदी ने मन की बात में जम्मू-कश्मीर की Pencil Slates (पेन्सिल स्लेट्स) के बारे में बताते हुए मंजूर अहमद का भी जिक्र किया. साथ ही पीएम मोदी ने मंजूर अहमद से बात करते हुए उनके काम के बारे में भी पूछा.
Advertisement
Apr 30, 2023 11:17 (IST)
नारी-शक्ति ने नेतृत्व दिया : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा, "ऐसे कितने ही अभियानों को हमारी नारी-शक्ति ने नेतृत्व दिया है और 'मन की बात' उनके प्रयासों को सामने लाने का मंच बना है ." 
Apr 30, 2023 11:15 (IST)
पीएम मोदी ने सेल्फी विद डॉटर पहल शुरू करने वाले शख्स से की बात
पीएम मोदी ने आज 100वें मन की बात एपिसोड में सेल्फी विद डॉटर अभियान को शुरू करने वाले शख्स सुनील जागलान से भी बात की.
Advertisement
Apr 30, 2023 11:13 (IST)
जिन लोगों का हम ज़िक्र करते हैं वे सब हमारे Heroes हैं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने मन की बात में कहा, "साथियो, 'मन की बात' में जिन लोगों का हम ज़िक्र करते हैं वे सब हमारे Heroes हैं जिन्होंने इस कार्यक्रम को जीवंत बनाया है."
Apr 30, 2023 11:11 (IST)
‘मन की बात’ मेरे लिए महज एक कार्यक्रम नहीं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा, "मेरे लिए 'मन की बात' एक कार्यक्रम नहीं है, मेरे लिए एक आस्था, पूजा, व्रत है."
Apr 30, 2023 11:09 (IST)
इस कार्यक्रम ने मुझे कभी भी आपसे दूर नहीं होने दिया : पीएम मोदी
मन की बात के 100वें एपिसोड में पीएम ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियो, इस कार्यक्रम ने मुझे कभी भी आपसे दूर नहीं होने दिया.
Apr 30, 2023 11:07 (IST)
मन की बात’ जिस विषय से जुड़ा, वो जन-आंदोलन बन गया : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात' जिस विषय से जुड़ा, वो, जन-आंदोलन बन गया, और आप लोगों ने बना दिया.
Apr 30, 2023 11:06 (IST)
मुझे आप सबकी हजारों चिट्ठियां मिली : पीएम मोदी
पीएम ने मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में कहा, "मुझे आप सबकी हजारों चिट्ठियां मिली हैं, लाखों सन्देश  मिले हैं और मैंने कोशिश की है कि ज्यादा से ज्यादा चिट्ठियों को पढ़ पाऊं, देख पाऊं, संदेशों को जरा समझने की कोशिश करूं ."
Apr 30, 2023 11:01 (IST)
मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का प्रसारण शुरू
पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण शुरू हो चुका है.
Apr 30, 2023 10:58 (IST)
मन की बात सुनने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ सुनने के लिए बीजेपी हेड क्वार्टर पहुंच चुके हैं.

Apr 30, 2023 10:50 (IST)
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के जरिये जनता से संवाद कायम किया : पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये जनता से संवाद करने का प्रयास किया और इसके साथ ही विकास प्रक्रिया में जनता की भागीदारी का आह्वान किया.
Apr 30, 2023 10:48 (IST)
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण का समय
पीएम मोदी के 'मन की बात' की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का प्रसारण 11 बजे से शुरू होगा.
Apr 30, 2023 10:17 (IST)
पद्म पुरस्कार विजेताओं को भी किया गया आमंत्रित
जानकारी के मुताबिक सभी राज्यों के पद्म पुरस्कार विजेताओं को राजभवनों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
Apr 30, 2023 09:44 (IST)
रेडियो प्रसारण की अधिकतम पहुंच के लिए खास बंदोबस्त
पार्टी की विदेश स्थित इकाइयों और कई गैर-राजनीतिक संगठनों को भी यह सुनिश्चित करने के लिए शामिल किया गया है कि रेडियो प्रसारण की अधिकतम पहुंच हो.
Apr 30, 2023 09:36 (IST)
सोशल मीडिया पर शेयर की गई पीएम मोदी की पुरानी फोटो
सोशल मीडिया पर @modiarchive नाम के ट्विटर हैंडल से पुरानी तस्वीर शेयर की गई है. जिसमें पीएम मोदी एक रेडियो स्टूडियो में नजर आ रहे हैं.
Apr 30, 2023 09:31 (IST)
BJP का 'मन की बात' की 100वीं कड़ी को 'ऐतिहासिक' बनाने का लक्ष्य
बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो प्रसारण 'मन की बात' की 100वीं कड़ी को 'अभूतपूर्व' जनसंपर्क कार्यक्रम बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है और उसने देश भर के हर विधानसभा क्षेत्र में औसतन 100 स्थानों पर सुविधाएं आयोजित करने की योजना बनाई ताकि लोग इसे सुन सकें.
Apr 30, 2023 09:15 (IST)
हरियाणा में ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का सार्वजनिक प्रसारण करेगी बीजेपी
बीजेपी की हरियाणा इकाई ने आज विशेष कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 100वीं कड़ी सुनने के लिए आमंत्रित किया है. 
Apr 30, 2023 08:49 (IST)
पीएम मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम को लेकर किया ट्वीट
मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि आज सुबह 11 बजे ट्यून इन करें. यह वास्तव में एक विशेष यात्रा रही है, जिसमें हमने भारत के लोगों की सामूहिक भावना का जश्न मनाया है और प्रेरित करने वाली जीवन यात्राओं पर प्रकाश डाला है.
Apr 30, 2023 08:25 (IST)
मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के लिए झारखंड में भाजपा ने नौ हजार स्थानों पर की व्यवस्था
बीजेपी की झारखंड इकाई ने आज प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 100वीं कड़ी को नौ हजार स्थानों पर सुनने की व्यवस्था की है. इसके प्रसारण से एक दिन पहले पार्टी ने राज्य में दीपोत्सव मनाया.
Apr 30, 2023 07:28 (IST)
साल 2014 में शुरू हुआ था मन की बात कार्यक्रम
'मन की बात' कार्यक्रम तीन अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और यह हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है.
Apr 30, 2023 07:27 (IST)
‘मन की बात’ कार्यक्रम एक ‘प्रेरणादायक मंच’ बन गया है: अध्ययन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' एक 'प्रेरणादायक मंच' में बदल गया है जो सतत विकास की प्राथमिकता वाले विषयों को प्रोत्साहित करता है और यह सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में भारत के प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण है. यह जानकारी बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा कराए गए अध्ययन से प्राप्त हुई है.
Apr 30, 2023 07:22 (IST)
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट किया
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट किया, ''ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार हो जाइए. प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के 'ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर' में 30 अप्रैल को सीधा प्रसारण किया जाएगा.''
Apr 30, 2023 07:20 (IST)
‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सीधा प्रसारण होगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 100वीं कड़ी का यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सीधा प्रसारण किया जाएगा.
Topics mentioned in this article