दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दावों के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी ने एक के बाद एक ट्वीट कर मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. तिवारी ने ट्वीट में लिखा है कि मनीष का फ़ोन तो CBI ले गयी खुद ही बोले.. तो किसके फ़ोन पर फ़ोन या मैसेज आया? उसका नाम बताए और उनका फ़ोन भी जांच के लिए जमा करवाए.. ताक़ि दूध का दूध और शराब का शराब हो जाए.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात में जा कर इधर-उधर की बात अरविंद केजरीवाल जी कर रहे हो.शराब नीति पर किए घोटाले पर एक शब्द नही बोल रहे हो? क्योंकि जानते हो करवाया तो आप ने ही है. चलो Delhi education मॉडल पर ही थोड़ा प्रकाश डालना. जवाब दोगे सीएम साहेब या न्यूयॉर्क टाइम्स वाले पत्रकार से पूछना है.
बताते चलें कि सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी (आप) को तोड़कर बीजेपी में शामिल होने की शर्त पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें मुख्यमंत्री पद समेत सभी मामले बंद करने की पेशकश की है.