नवजोत सिद्धू पर बरसे पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी, कहा-पंजाब इकाई में कोई समस्‍या नहीं लेकिन कुछ लोगों का है निजी एजेंडा

न्‍यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए तिवारी ने कहा, 'राज्‍य में कोई समस्‍या नहीं है, केंद्र सरकार के सौतेले व्‍यवहार के कारण कुछ मसले हैं. '

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने नवजोत सिद्धू पर निशाना साधा
नई दिल्ली:

Feud in punjab congrss: पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने पंजाब कांग्रेस में चल रहे अंदरूनी कलह के बीच राज्‍य के कद्दावर नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर जमकर निशाना साधा है. ट्वीट के जरिये पंजाब सरकार पर लगातार टिप्‍पणी करने के लिए तिवारी ने सिद्धू को आड़े हाथ लिया है. न्‍यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए तिवारी ने कहा, 'राज्‍य में कोई समस्‍या नहीं है, केंद्र सरकार के सौतेले व्‍यवहार के कारण कुछ मसले हैं. हालांकि यदि कोई इसे ट्विटर या किसी अन्‍य माध्‍यम के जरिये निजी एजेंडे पर लेना चा‍हता है तो AICC के नेताओं को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.'

''आप निशाने पर हैं...'' : सुखबीर बादल के तंज पर नवजोत सिद्धू ने दिया करारा जवाब

गौरतलब है कि बीजेपी से कांग्रेस में पहुंचे नवजोत सिद्धू लंबे समय से बिजली सहित विभिन्‍न मुद्दों पर पंजाब की कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं लेकिन पंजाब के कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सीधे तौर पर कैप्‍टन अमरिंदर का समर्थन किया. उन्‍होंने कहा कि वर्ष 1966 में पंजाब के राज्‍य के रूप में अस्तित्‍व में आने के बाद से 2017 तक राज्‍य के विधानसभा चुनाव में कोई पार्टी 117 में से 77 सीट हासिल नहीं कर पाई है. यही नहीं, कांग्रेस ने तीन विधानसभा उपचुनावों में जीत हासिल की है. पंजाब की 13 लोकससभ सीटों में से 8 में कांग्रेस जीती है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने 90 फीसदी के अधिक स्‍थानीय निकायों में जीत हासिल की है. तिवारी ने कहा कि पंजाब सरकार अच्‍छा काम कर रही है, केवल कुछ लोगों का अपना निजी एजेंडा है. गौरतलब है कि पंजाब में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. 

पंजाब कांग्रेस में विवाद क्या है? CM अमरिंदर पर हमलावर क्यों हैं सिद्धू?  इनसाइड स्टोरी

कुछ सप्ताह पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी. इन दिनों सिद्धू एक बार फिर से मुख्यमंत्री को घेर रहे हैं. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व अमरिंदर सिंह के चेहरे के साथ चुनाव में उतरने का पक्षधर है, हालांकि साथ ही वह सिद्धू को भी साथ लेकर चलना चाहता है. सूत्रों की मानें तो सिद्धू अब भी सरकार में नेतृत्व परिवर्तन पर जोर दे रहे हैं, लेकिन पार्टी की ओर से उन्हें संगठन में ‘सम्मानजनक स्थान' की पेशकश के साथ मनाने का प्रयास किया जा रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Delhi Government को Supreme Court की फटकार, पूछा- 'ट्रकों की एंट्री...'
Topics mentioned in this article