CBI से मिले समन के बाद मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर LG से पूछे तीखे सवाल

मनीष सिसोदिया ने कहा - दिल्ली में एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं, जो दिल दहलाने वाली हैं, थोड़ा समय निकालकर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें LG साहब

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखा है (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से समन मिलने के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर उप राज्यपाल से तीखे सवाल पूछे हैं. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने उप राज्यपाल  (LG) विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने दिल्ली (Delhi) की कानून व्यवस्था को लेकर LG विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) पर जोरदार हमला किया है. मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था (Delhi law and order) बहुत खराब है. 

मनीष सिसोदिया ने कहा है कि, बलजीत नगर में 25 साल के लड़के की हत्या कर दी गई. पिछले कुछ दिनों में रेप और हत्या की घटनाएं हुईं. दिल्ली इस समय अपराधियों की राजधानी बन गई है. 

मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं, जो दिल दहलाने वाली हैं. मनीष सिसोदिया ने इस महीने में हुई वारदातों का विवरण भी उसमें दिया है. उन्होंने उप राज्यपाल सक्सेना से कहा है कि, थोड़ा समय निकालकर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें LG साहब.

गौरतलब है कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सोमवार को पूछताछ के लिए तलब किया है. इसके बाद जहां डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह सीबीआई हेडक्वार्टर जाएंगे और पूरा सहयोग करेंगे. वहीं, आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि सीबीआई सोमवार को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेगी. आबकारी नीति को बनाए जाने और उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में पूछताछ के लिए मनीष सिसोदिया को तलब किया गया है. दिल्ली सरकार इस नीति को अब वापस ले चुकी है.

आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने कल बुलाया है और गिरफ़्तार करेगी. यह कहा जा रहा था कि दस हज़ार करोड़ का घोटाला हुआ है, अब तक सीबीआई और ED 500 जगहों पर छापा मार चुकी हैं. मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे सीबीआई रही, कहीं से भी कुछ नहीं मिला. इसका संबंध गुजरात चुनाव से है, वहां बीजेपी और AAP की सीधी टक्कर है. उससे बीजेपी घबराई हुई है.'

साथ ही उन्होंने कहा, 'मनीष सिसोदिया के जो कार्यक्रम हैं, उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा. लेकिन इससे AAP और मज़बूत होगी. पहले भी हमारे नेताओं को ऐसे ही नोटिस देकर बुलाकर गिरफ़्तार किया गया है, इसलिए हम कह रहे हैं कि उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा.'

Advertisement

भारद्वाज ने कहा, 'हम डर गए होते तो छुप रहे होते. जितनी गिरफ़्तारी होगी उतना गुजरात में हमारा ग्राफ़ बढ़ता जाएगा. जैसे-जैसे बीजेपी जुल्म बढ़ाएगी हमारा ग्राफ़ बढ़ता जाएगा. जैसे आजादी की लड़ाई के लिए कुर्बानी दी गई, वैसी ही कुर्बानी की आज जरूरत है और हम इस कुर्बानी से पीछे नहीं हटेंगे.'

CBI ने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए सोमवार को CBI हेडक्‍वार्टर बुलाया

Topics mentioned in this article