गुजरात के स्कूलों की आलोचना करने पर केंद्रीय मंत्री ने मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना

सिसोदिया ने मंगलवार को दावा किया था कि गुजरात में 48,000 सरकारी स्कूलों में से 32,000 की हालत खराब है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य का मुख्यमंत्री रहने के दौरान की गयी पहलों पर गौर करना चाहिए तथा उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में लागू करना चाहिए.

सिसोदिया ने मंगलवार को दावा किया था कि गुजरात में 48,000 सरकारी स्कूलों में से 32,000 की हालत खराब है.

शिक्षा मंत्री का प्रभार संभालने वाले सिसोदिया ने कहा कि अगर आप सत्ता में आती है तो वह कई शहरों में प्रत्येक चार किलोमीटर के दायरे में सरकारी स्कूल बनाएंगे.

"हमें स्कूल ठीक करना आता है, प्लीज हमारा इस्तेमाल कीजिए", PM से केजरीवाल की अपील

सिसोदिया की आलोचना करते हुए मांडविया ने कहा, ‘प्रधानमंत्री हमेशा ‘सबका प्रयास' के बारे में बात करते हैं. हम देश के हित में हर प्रयास की सराहना करते हैं. उनके द्वारा दो दशक पहले शुरू किए गए दो प्रयोगों का सिसोदिया को गुजरात के अपने दौरे के दौरान अध्ययन करना चाहिए तथा निश्चित तौर पर यह दिल्ली में काम करेगा.'

मांडविया ने कहा कि दो पहलों 'शाला प्रवेश उत्सव' (स्कूल प्रवेश उत्सव) 'गुणोत्सव' (गुणवत्ता का त्योहार) से प्रवेश दर में सुधार, ड्रॉप-आउट अनुपात में कमी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ.

प्रधानमंत्री ने गुजरात में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का किया उद्धाटन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ayushman Yojana Scam: Madhya Pradesh के सरकारी अस्पतालों में फैला है दलालों का जाल! | NDTV India
Topics mentioned in this article