"केजरीवाल के साथ मिलकर मनीष सिसोदिया ने करोड़ों का घपला किया": संबित पात्रा का आरोप

पात्रा ने कहा, आम आदमी कितनी बड़ी नौटंकी पार्टी है कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आए थें, आज वही सबसे कट्टर बेईमान पार्टी बनकर उभरी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाएं हैं और कहा कि इन दोनों ने मिलकर करोड़ों का घोटाला किया है. संबित पात्रा ने कहा कि सही मायने में देखा जाए तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की जो नौटंकी है वो सही मायने में एक ही किस्म की है. आज जिस प्रकार के आम आमदी पार्टी का जो ड्रामा देखने को मिल रहा है, आप याद करिए चंद दिनों पहले ठीक इसी प्रकार का दृश्य राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का देखने को मिल रहा था.  जब राहुल गांधी को भ्रष्टाचार के मामले में बुलाया गया था, तब ठीक इसी प्रकार कांग्रेस पार्टी नौटंकी करने में लगी थी, प्रदर्शन करने में लगी थी. ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ये जश्ने भ्रष्टचार है. पहले तो भ्रष्टाचार कीजिए, दलाली करिए और जब आपसे सवाल पूछा जाए तो आप जश्न मनाईए.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है दिल्ली की शराब नीति मामला, जिसमें डिप्टी CM मनीष सिसोदिया से आज CBI कर रही पूछताछ

पात्रा ने आगे कहा, मनीष सिसोदिया जी मैं ये पूछना चाहता हूं कि आप वही पार्टी हैं. जिसने अन्ना हजारे जी को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था. पूरे भारत वर्ष में आपने प्रतिज्ञा ली थी कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे. आम आदमी कितनी बड़ी नौटंकी पार्टी है जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आए थें, आज वही सबसे कट्टर बेईमान पार्टी बनकर उभरी है. आजकल एक नया प्रचलन शुरू हो गया है. जब भ्रष्टाचारियों से सवाल-जवाब करने के लिए बुलाया जाता है, तो ये सबसे पहले राजघाट चले जाते हैं कि हम सत्याग्रह करेंगे.

Video : मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के रिजल्ट पर क्या कहा, यहां देखिए

Featured Video Of The Day
Sambhal में जहां मिला कुआं वहां पहुंचा NDTV, जानें क्या कह रहे स्थानीय | Ground Report | Exclusive
Topics mentioned in this article