गुजरात पंचायती राज मंत्री के बेटे घोटाले में गिरफ्तार, इस्तीफा क्यों नहीं: सिसोदिया

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को गुजरात में मनरेगा में हुए एक घोटाले को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया. साथ ही उन्होंने पंजाब में आप विधायक रमन अरोड़ा पर हुई कार्रवाई के बारे में भी बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया.

गुजरात में हुए एक घोटाले पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पंचायती राज मंत्री के बेटों ने कंपनियां बना कर दाहोद में मनरेगा का काम लिया, लेकिन काम नहीं किया और 71 करोड़ रुपए हड़प लिए. अब वे पुलिस की गिरफ्त में हैं, लेकिन भाजपा ने अपने मंत्री का न इस्तीफा लिया और न कोई कार्रवाई की. वहीं, अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में पंजाब की  "आप" सरकार ने भ्रष्टाचार की जानकारी होते ही अपने विधायक को गिरफ्तार करा दिया.

मनीष सिसोदिया ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि पंजाब में शुक्रवार को जब “आप” के एक विधायक ने जनता के साथ गड़बड़ की और भ्रष्टाचार किया, तो भगवंत मान की सरकार ने अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में तत्काल कार्रवाई की. 

पंजाब सरकार ने अपने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की

सिसोदिया ने आगे कहा कि “आप” की सरकार ने अपने ही विधायक के खिलाफ कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती. यही अरविंद केजरीवाल की राजनीति है और यही भगवंत मान की सरकार का मंत्र रहा है. साथ ही दिल्ली में उनकी सरकार का भी यही उद्देश्य था कि भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा. भ्रष्टाचार में कोई भी लिप्त पाया जाएगा और जनता के साथ गद्दारी करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वह कहीं हो और कोई भी हो.

Advertisement

दाहोद से सामने आया था 71 करोड़ रुपए का मनरेगा घोटाला

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि गुजरात के दाहोद में मनरेगा में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. मीडिया में भी थोड़ा-बहुत चर्चा में आया कि गुजरात के पंचायती राज मंत्री बच्चूभाई खाबड़ के बेटों ने अपने ही पिता के विभाग के पैसे उड़ा दिए. दाहोद में 71 करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला हुआ है. मंत्री बच्चू भाई खाबड़ के बेटे बलदेव और किरण और उनका भतीजा भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़े गए हैं. 

Advertisement

'मंत्री का इस्तीफा क्यों नहीं लिया जा रहा'

मनीष सिसोदिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब मंत्री खुद अपनी कुर्सी पर बने हुए हैं और उनके बेटे उनके ही विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप में गुजरात पुलिस की गिरफ्त में हैं, तो मंत्री जी का इस्तीफा क्यों नहीं लिया जा रहा? भाजपा अपने मंत्री से इस्तीफा क्यों नहीं ले रही? इसके पीछे क्या वजह है? 

Advertisement

मंत्री अभी तक अपनी कुर्सी पर बने हुए हैंः सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक तरफ पंजाब में “आप” की सरकार ने अपने विधायक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की. वहीं दूसरी तरफ, मंत्री जी के विभाग में घोटाला हो रहा है. यह बात तो वहां की पुलिस भी मान रही है, क्योंकि मंत्री जी के बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन भाजपा अपने मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही. वे अपनी कुर्सी पर बने हुए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Raj Thackeray-Uddhav Thackeray Rally: उद्धव-राज साथ आ गए, लेकिन आगे क्या | Maharashtra Politics