मनीष सिसोदिया ने दि्ल्ली विश्वविद्यालय से स्थायी शिक्षक की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार रद्द करने को कहा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह को एक पत्र लिखकर राज्य सरकार द्वारा पूरी तरह या आंशिक रूप से वित्त पोषित 28 कॉलेजों में से कुछ में स्थायी शिक्षक की नियुक्ति के लिए निर्धारित साक्षात्कार रद्द करने के लिए कहा. प

Advertisement
Read Time: 5 mins

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह को एक पत्र लिखकर राज्य सरकार द्वारा पूरी तरह या आंशिक रूप से वित्त पोषित 28 कॉलेजों में से कुछ में स्थायी शिक्षक की नियुक्ति के लिए निर्धारित साक्षात्कार रद्द करने के लिए कहा. पत्र में मंत्री ने आरोप लगाया कि नियुक्तियां सरकार की सहमति के बिना की जा रही हैं और इस तरह के फैसले राज्य सरकार पर वित्तीय प्रभाव डालते हैं.

पत्र में कहा गया है, “जीएनसीटीडी (राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र सरकार)द्वारा वित्त पोषित 28 कॉलेजों में से कुछ में स्थायी पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं. मैं शिक्षण के महत्वपूर्ण पदों को भरने के लिए साक्षात्कार आयोजित करने के महत्व को समझता हूं लेकिन इन कॉलेजों के लिए लिया गया कोई भी वित्तीय निर्णय जीएनसीटीडी पर भी वित्तीय प्रभाव डालता है.”

साथ ही इसमें कहा गया है, “इसलिए, निर्धारित साक्षात्कार को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए.” सिसोदिया ने पत्र में योगेश सिंह को निर्देश दिया कि वे पूर्ण शासी निकाय की मंजूरी के बिना कोई वित्तीय निर्णय न लें, जिसमें जीएनसीटीडी का पर्याप्त प्रतिनिधित्व हो.

ये भी पढ़ें:-

तमिलनाडु : DMK पार्षद की अगुवाई वाली भीड़ के हमले के शिकार हुए सैनिक की मौत

कश्‍मीर संबंधी टिप्पणी को लेकर तमिलनाडु के राज्‍यपाल ने DMK कार्यकर्ता पर किया केस

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi News: दिल्ली के Gulabi Bagh में 4 किलो सोने की लूट | Breaking News | Gold