नई दिल्ली:
कांग्रेस पार्टी ने कृष्णा अल्लावरू की जगह मनीष शर्मा को भारतीय युवा कांग्रेस यानी यूथ कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया है. आपको बता दें कि फिलहाल कृष्णा अल्लावरू बिहार चुनाव में कांग्रेस के बिहार प्रभारी हैं और बीते कुछ महीनों से पार्टी के लिए दो-दो जिम्मेदारी निभा रहे थे.
मनीष शर्मा को यूथ कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने की घोषणा कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करके की. इस पोस्ट में कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा मनीष शर्मा की नियुक्ति के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करने वाले एक पत्र को साझा किया गया है.
खास बात ये है कि कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस में ये बदवाल उस समय किया है जब बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए के तमाम दल अपनी-अपनी ताकत झोंक रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Pakistan ने Saudi के आगे गिरवी रख दी अपनी Army? 25,000 सैनिक सऊदी अरब क्यों जा रहे?