धधक रहा मणिपुर... सेना का फ्लैग मार्च, अमित शाह आज करेंगे बैठक, पढ़ें 10 बड़े अपडेट

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जिरीबाम में भीड़ ने राजनीतिक दलों के कार्यालय जलाए, इंफाल में फ्लैग मार्च
इंफाल:

मणिपुर एक बार फिर सुलग रहा है... कई राजनीतिक दलों के कार्यालयों में आगजनी हुई है. मणिपुर के मुद्दे पर अमित शाह आज शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शनिवार को जिरीबाम में छह शव बरामद होने की खबर फैलने के बाद, कई जिलों, खासकर इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में भीड़ ने मंत्रियों, विधायकों और राजनीतिक नेताओं के करीब दो दर्जन घरों पर हमला किया और तोड़फोड़ की. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र में अपनी चुनावी रैलियां रद्द करके लौटे और मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और उन्हें शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया. इस बीच बीरेन सिंह सरकार से एनपीपी ने समर्थन वापस ले लिया है. इससे राज्‍य में एक नया संकट खड़ा हो सकता है.

  1. हिंसा प्रभावित जिरीबाम जिले में रविवार रात कई राजनीतिक दलों के कार्यालयों में आगजनी की घटनाएं हुई हैं. इस बीच बच्चों सहित छह शवों की बरामदगी के बाद जिरीबाम में शनिवार से व्यापक विरोध-प्रदर्शन के बाद सेना सहित संयुक्त सुरक्षा बलों ने रविवार रात इंफाल में फ्लैग मार्च किया.  
  2. कुकी-जो जनजाति के एक प्रमुख संगठन, स्वदेशी जनजातीय नेताओं के मंच (आईटीएलएफ) ने रविवार रात कहा कि जिरीबाम में शनिवार रात कम से कम पांच चर्च, एक स्कूल, एक पेट्रोल पंप और आदिवासियों के 14 घरों को प्रतिद्वंद्वी समुदाय के हमलावरों ने जला दिया.
  3. आगजनी की निंदा करते हुए आईटीएलएफ ने आरोप लगाया कि मणिपुर में चल रहे संघर्ष के कारण छोड़े गए भवनों की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद जिरीबाम शहर में तैनात सुरक्षा बल इमारतों ऐसा करने में विफल रहे. 
  4. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शीर्ष अधिकारियों के नेतृत्व में सेना, असम राइफल्स, बीएसएफ, सीआरपीएफ, मणिपुर पुलिस समेत राज्य कमांडो ने रविवार रात राजधानी इंफाल और उसके बाहरी इलाकों में फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने बताया कि रविवार को बराक नदी में तैरती हुई एक महिला का शव बरामद किया गया. शव को असम पुलिस ने कछार जिले में बराक नदी से बरामद किया, जो जिरीबाम की सीमा पर है.
  5. शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रविवार को जिरीबाम में फिर से तनाव भड़क गया. रविवार रात को गुस्साई भीड़ ने जिरीबाम में कई राजनीतिक दलों के कार्यालयों को जला दिया. हमलों के विवरण की प्रतीक्षा है. इंफाल में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंत्रियों और विधायकों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाली भीड़ में शामिल 25 लोगों को इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम और बिष्णुपुर जिलों से गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से कुछ हथियार और गोला-बारूद, मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
  6. असम राइफल्स, बीएसएफ और कमांडो सहित राज्य बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए शनिवार और रविवार को कई राउंड आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां चलाईं, जिसमें 15 से अधिक लोग घायल हो गए. प्रदर्शनकारियों ने इंफाल की मुख्य सड़कों पर टायर भी जलाए और वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए विभिन्न सामग्रियों और भारी लोहे की छड़ों का ढेर लगा दिया.
  7. Advertisement
  8. छह शव, जिनकी पहचान अभी तक परिवार के सदस्यों द्वारा नहीं की गई है, माना जाता है कि वे जिरीबाम जिले में 11 नवंबर से लापता छह महिलाओं और बच्चों के हैं. मणिपुर-असम सीमा पर जिरी और बराक नदियों के संगम के पास शुक्रवार और शनिवार को मिले शवों को पोस्टमार्टम के लिए असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लाया गया. 
  9. व्यापक हमले और विरोध-प्रदर्शन शुरू होने के बाद, अधिकारियों ने इम्फाल घाटी के इम्फाल पूर्व, पश्चिम, बिष्णुपुर, थौबल और काकचिंग जिलों में "कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के कारण" अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया.
  10. Advertisement
  11. मुख्य सचिव विनीत जोशी ने सात जिलों - इम्फाल पश्चिम, इम्फाल पूर्व, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगपोकपी और चुराचांदपुर में शनिवार शाम से दो दिन के लिए मोबाइल इंटरनेट और डाटा सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया. 
  12. एनपीपी के समर्थन वापस लेने के बाद भी मणिपुर में एन बीरेन सिंह सरकार सुरक्षित है. 2022 में हुए मणिपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 32, कांग्रेस ने 5, जदयू ने 6, नागा पीपुल्स फ्रंट ने 5 और कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 7 सीटें जीती थीं. वहीं, कुकी पीपुल्स एलायंस ने 2 और 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे.
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Brazil Visit: G20 Summit के लिए ब्राजील पहुंचे PM मोदी Jinping - Biden भी होंगे शामिल
Topics mentioned in this article