कपड़े फटे, चोट के निशान... मणिपुर में मानसिक रूप से बीमार आदिवासी लड़की की रेप के बाद हत्या- सूत्र

मणिपुर के लड़कियों के साथ दरिंदगी का ये कोई पहला मामला नहीं है. अप्रैल की शुरुआत में भी चुराचंदपुर जिले में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था.इससे पहले भी एक बच्ची मृत पाई गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मणिपुर में रेप के बाद लड़की की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

मणिपुर में रेप और हत्या के मामले मने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में तीसरी बार इस तरह की घटना सामने आई है. चुराचंदपुर जिले में मानसिक रूप से बीमार आदिवासी लड़की की कथित तौर पर रेप के बाद हत्या (Manipur Rape Murder) का मामला सामने आया है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है. यह घटना तब हुई जब वह चुराचंदपुर जिले के एक जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. हालांकि वह कौन है, ये अब तक नहीं बताया गया है. मामले की शुरुआती जांच जारी है. 

जंगल में मिला लड़की का शव, कपड़े फटे, चोट के निशान

सूत्रों के मुताबिक, लड़की का शव शुक्रवार दोपहर 12 बजे चुराचंदपुर के लीजांगफाई गांव के जंगल में मिला. उसके कपड़े फटे हुए थे और शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लड़की के पिता ने जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करने के लिए उसे जंगल में भेजा था. काफी देर होने पर भी जब वह घर नहीं लौटी तो वह परेशान हो गए. वह तुरंत जंगल की तरफ दौड़े. काफी देर तलाश करने के बाद उनकी नजर एक लाश पर पड़ी. पास जाकर देखा तो ये उनकी बेटी थी, जो मृत हालत में जलाऊ लकड़ी के एक छोटे से ढेर के पास पड़ी हुई थी. 

मणिपुर में बच्चियों के साथ ये हो क्या रहा है?

मणिपुर के चुराचंदपुर जिले में ये कोई पहला मामला नहीं है. अप्रैल की शुरुआत में भी यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. 10 साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न किया था. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया था. वहीं पिछले महीने आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के लिए बनाए गए एक राहत शिविर में कक्षा 2 की एक छात्रा मृत पाई गई थी. लड़की की गर्दन पर चोट के निशान और शरीर के चारों ओर खून के धब्बे मिले थे. उसके माता-पिता और ज़ोमी मदर्स एसोसिएशन समेत नागरिक समाज संगठनों ने आरोप लगाया था कि यौन उत्पीड़न करने के बाद उसकी हत्या की गई थी. 
 

Featured Video Of The Day
Washington DC Firing: Donald Trump ने Joe Biden को ठहराया दोषी, बताया Terror Attack | America