मणिपुर (Manipur) की राजधानी इंफाल में उच्च सुरक्षा वाले सचिवालय परिसर के पास एक इमारत में आज आग लग गई. पुलिस ने बताया कि यह इमारत मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (CM N Biren Singh) के आधिकारिक बंगले से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आग किस कारण से लगी.
जिस इमारत में आग लगी वह कुकी जनजातियों के एक सिविल सोसाइटी ग्रुप कुकी इंपी के मुख्य कार्यालय वाले परिसर में ही है. कुकी इंपी चुराचांदपुर स्थित एक अन्य कुकी समूह इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) के मणिपुर से अलग होकर 'अलग प्रशासन' बनाने के आह्वान का समर्थन कर रहा है.
सूत्रों ने कहा कि वे जानबूझकर आग लगाए जाने से इनकार नहीं कर रहे हैं.
मैतेई और हमार के बीच हाल ही में भड़की थी हिंसा
यह घटना असम की सीमा से लगे मणिपुर के जिरीबाम जिले में घाटी के दबदबे वाले मैतेई समुदाय और पहाड़ियों में प्रभावशाली हमार जनजातियों के बीच ताजा हिंसा भड़कने के एक सप्ताह के भीतर हुई है.
ये भी पढ़ें :
* मणिपुर के मुख्यमंत्री की अग्रिम सुरक्षा टीम पर हमला, दो जवान घायल
* Video : ऐसे भी होते हैं मंत्री और विधायक? मणिपुर में बाढ़ के कारण नदी में आया कचरा तो खुद करने लगे सफाई
* खतरे में थी 17 साल के लड़के की जिंदगी, BJP विधायक ने SOS मिलते ही ऐसे की मदद