यूपी के मेरठ में किशोरी के साथ मणिपुर जैसी दरिंदगी, गैंगरेप के बाद निर्वस्त्र कर जंगल में घुमाया

एसपी ग्रामीण कमलेश बहादुर ने बताया कि थाना किठौर से हमें शिकायत मिली. आरोपी शादी का झांसा देकर दो साल तक युवती का बलात्कार करता रहा. फिर उसके साथियों ने भी किशोरी के साथ बलात्कार और मारपीट कर वीडियो बनाया, हमने तीन को गिरफ़्तार किया है और बाकियों की भी जल्द गिरफ़्तारी करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मुख्य आरोपी अभी भी फरार है..
मेरठ:

यूपी के मेरठ में एक किशोरी के साथ मणिपुर जैसी दरिंदगी की गई. किशोरी के साथ दबंगों ने गैंगरेप किया और निर्वस्त्र कर जंगल में घुमाया. आरोपी यहीं तक नहीं रुके उन्होंने पूरी घटना का अश्लील वीडियो भी बनाया. आरोपियों ने किशोरी की बेल्टों से पिटाई भी की. इस मामले में यूपी पुलिस अब तक सिर्फ़ 4 आरोपियों को ही पकड़ सकी है.

पुलिस के मुताबिक- मेरठ में एक किशोरी के साथ उसके मोहल्ले के  कुछ लड़कों ने जंगल ले जाकर गैंगरेप किया. फिर निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई कर वीडियो बनाया और तीन महीने तक पीड़िता को पुलिस के पास न जाने के लिए वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते रहे. किशोरी आरोपियों के सामने गिड़गिड़ाती रही.

पुलिस के अनुसार, पड़ोस में रहने वाला एक आरोपी किशोरी को नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर जंगल ले आया. यहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात की गई. इसी वक्त कुछ और आरोपी मौके पर पहुंचे और उन्‍होंने किशोरी को लेकर आने वाले शख्स की पिटाई करके उसे भगा दिया. इसके बाद किशोरी के साथ दरिंदगी की गई. उसने कैमरा बंद करने की गुहार की, तो उसे बैल्टों से पीटा गया. पूरी वारदात दो वीडियो में कैद हुई है, जो अब वायरल है.

एसपी ग्रामीण कमलेश बहादुर ने बताया, "थाना किठौर से हमें शिकायत मिली. आरोपी शादी का झांसा देकर दो साल तक युवती का बलात्कार करता रहा. फिर उसके साथियों ने भी किशोरी के साथ बलात्कार और मारपीट कर वीडियो बनाया, हमने तीन को गिरफ़्तार किया है और बाकियों की भी जल्द गिरफ़्तारी करेंगे.

उन्‍होंने बताया कि पीड़िता को मुंह बंद रखने की धमकी दी गयी थी. वीडियो पीड़िता के भाई के मोबाइल फोन तक पहुंचा, तो परिवार ने पीड़िता की आपबीती जानने के बाद पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने 4 नामजद और 4 अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है. मामले की जांच चल रही है, लेकिन पीड़िता के साथ मारपीट करने वालों और वीडियो बनाने वालों को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है. इस मामले में अब तक शाकिर, आलम और पप्पू नाम के 3 आरोपियों के अलावा एक और की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

वायरल वीडियो में से एक में आरोपी पीड़िता को निर्वस्त्र करके पूछताछ कर रहे हैं और  पीड़िता गिड़गिड़ा रही है. पीड़िता की बेल्टों से पिटाई की जा रही है. इन्हीं वीडियो में पीड़िता को निर्वस्त्र करके जंगल में दौड़ाया भी गया है. हैरत की बात ये है कि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
UP News: Maha Kumbh 2025 के लिए UP का बिजली महायोजन, जानें 400 Crore का Mega Plan!
Topics mentioned in this article