मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह ने विधानसभा के बजट सत्र से पहले दिया इस्तीफा

Manipur CM N Biren Singh Resigns: मणिपुर के सीएम ने इस्तीफा देने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. अब ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि क्या बीजेपी किसी नए नेता को मणिपुर की जिम्मेदारी सौपेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Manipur CM N Biren Singh Resigns: मणिपुर से सीएम एन बीरेन सिंह ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा.

Manipur CM N Biren Singh Resigns: मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है.  जातीय हिंसा शुरू होने के करीब दो साल बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का इस्तीफा आया है. उनके इस्तीफे की मांग लंबे समय से विपक्षी दल कर रहे थे. एन बीरेन सिंह आज ही गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे.

क्यों दिया इस्तीफा

माना जा रहा है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने नेतृत्व के खिलाफ राज्य भाजपा में असंतोष को कम करने के लिए इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि उनकी सरकार को कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव और शक्ति परीक्षण की संभावना है. मुख्यमंत्री ने आज शाम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी के समर्थन वापस लेने के बावजूद भाजपा के पास संख्या बल मौजूद है, उसके बाद भी ऐसी संभावना थी कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की मांग करने वाले विधायक फ्लोर टेस्ट होने पर पार्टी व्हिप की अवहेलना कर दें.

इसी संभावना को टालने के लिए मुख्यमंत्री ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत के बाद पद छोड़ने का फैसला किया. बीरेन सिंह आज सुबह दिल्ली गए थे और उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात की थी. पार्टी सूत्रों ने कहा कि लगभग 12 विधायक नेतृत्व परिवर्तन पर जोर दे रहे हैं. सूत्रों ने यह भी कहा कि विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बीच भी मतभेद हैं. सूत्रों ने कहा कि दिल्ली चुनावों में भाजपा की सफलता को देखते हुए, बीजेपी आलाकमान नहीं चाहता कि मणिपुर की स्थिति कोई अलग कहानी बनाए.

Advertisement

पढ़ें मणिपुर सीएम का इस्तीफा

बीरेन सिंह ने इन बातों पर दिया जोर

राज्यपाल को लिखे पत्र में, बीरेन सिंह ने कहा कि वह हर एक मणिपुरी के हितों की रक्षा के लिए समय पर कार्रवाई, हस्तक्षेप, विकासात्मक कार्य और विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार के बेहद आभारी हैं. उन्होंने कहा, "आपके कार्यालय के माध्यम से केंद्र सरकार से मेरा ईमानदारी से अनुरोध है कि इसे जारी रखा जाए. हजारों वर्षों से समृद्ध और विविध सभ्यता व इतिहास वाले मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने, सीमा पर घुसपैठ पर नकेल कसने और अवैध अप्रवासियों के निर्वासन के लिए नीति तैयार करने और ड्रग्स और नार्को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सबसे प्रमुख हैं. 64 वर्षीय नोंगथोम्बम बीरेन सिंह ने राज्य में भाजपा को पहली जीत दिलाने के बाद 15 मार्च, 2017 को मणिपुर के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला और 2022 के विधानसभा चुनावों में सत्ता बरकरार रखी. हालांकि, मई 2023 में राज्य में मैती और कुकी के बीच हुई जातीय हिंसा ने उनके दूसरे कार्यकाल पर संकट के बादल मंडरा दिए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi 2025: Banaras की मशहूर मसाने की होली का अनोखा अंदाज़ | Happy Holi 2025 | NDTV India