सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर वीडियो मामले को लेकर राज्यव्यापी निंदा कार्यक्रमों की घोषणा की

बीरेन सिंह ने कहा कि राज्य में हुई विभिन्न घटनाओं पर कई मामले दर्ज किए गए थे.जब सरकार विशेष मामले की पहचान करने की कोशिश कर रही थी तो इस घटना का वीडियो अचानक सामने आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने इस घटना को "मानवता के खिलाफ अपराध" कहा है.
नई दिल्ली:

मणिपुर में महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस मुद्दे पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आज कहा है कि उनकी सरकार दो महिलाओं को पुरुषों के एक समूह द्वारा सड़क पर नग्न घुमाए जाने के वायरल वीडियो की "निंदा" कर रही है. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो के अनुसार, बीरेन सिंह ने कहा, "हम घाटी और पहाड़ी दोनों जगहों पर राज्य भर में इस घटना की निंदा कार्यक्रमों की घोषणा कर रहे हैं. राज्य के लोग महिलाओं को मां मानते हैं. कुछ शरारती तत्वों ने ऐसा करके हमारी छवि खराब कर दी है." मुख्यमंत्री ने आगे कहा, जनता आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रही है.

बीरेन सिंह ने वायरल वीडियो की निंदा में आयोजित एक विशाल सार्वजनिक सभा में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने इस घटना को "मानवता के खिलाफ अपराध" कहा है और वादा किया है कि राज्य दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. कल उन्होंने एनडीटीवी को बताया, "मैंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और व्यक्तिगत रूप से जांच की निगरानी कर रहा हूं. यह मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध है और राज्य सरकार दोषियों को पकड़ने के लिए सभी प्रयास करेगी."

Advertisement

उन्होंने इस घटना के मुख्य आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि राज्य में हुई विभिन्न घटनाओं पर कई मामले दर्ज किए गए थे. इसको लेकर जब सरकार विशेष मामले की पहचान करने की कोशिश कर रही थी तो इस घटना का वीडियो अचानक सामने आ गया.

Advertisement

इस मामले में मुख्य आरोपी हुइरेम हेरोदास मैतेई सहित चार लोगों को मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कल पेची गांव की महिलाओं ने आरोपी हेरोदास के घर में आग लगा दी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Exclusive on Pahalgam Attack: जंगल में छुपकर आतंकियों ने कैसे दिया हमले को अंजाम ?