मणिपुर में महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस मुद्दे पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आज कहा है कि उनकी सरकार दो महिलाओं को पुरुषों के एक समूह द्वारा सड़क पर नग्न घुमाए जाने के वायरल वीडियो की "निंदा" कर रही है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो के अनुसार, बीरेन सिंह ने कहा, "हम घाटी और पहाड़ी दोनों जगहों पर राज्य भर में इस घटना की निंदा कार्यक्रमों की घोषणा कर रहे हैं. राज्य के लोग महिलाओं को मां मानते हैं. कुछ शरारती तत्वों ने ऐसा करके हमारी छवि खराब कर दी है." मुख्यमंत्री ने आगे कहा, जनता आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रही है.
बीरेन सिंह ने वायरल वीडियो की निंदा में आयोजित एक विशाल सार्वजनिक सभा में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने इस घटना को "मानवता के खिलाफ अपराध" कहा है और वादा किया है कि राज्य दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. कल उन्होंने एनडीटीवी को बताया, "मैंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और व्यक्तिगत रूप से जांच की निगरानी कर रहा हूं. यह मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध है और राज्य सरकार दोषियों को पकड़ने के लिए सभी प्रयास करेगी."
उन्होंने इस घटना के मुख्य आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि राज्य में हुई विभिन्न घटनाओं पर कई मामले दर्ज किए गए थे. इसको लेकर जब सरकार विशेष मामले की पहचान करने की कोशिश कर रही थी तो इस घटना का वीडियो अचानक सामने आ गया.
इस मामले में मुख्य आरोपी हुइरेम हेरोदास मैतेई सहित चार लोगों को मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कल पेची गांव की महिलाओं ने आरोपी हेरोदास के घर में आग लगा दी.