Mangawan Election Results 2023: जानें, मनगंवां (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र को

मनगंवां विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 221708 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 64488 ने बीजेपी उम्मीदवार पंचूलाल प्रजापति को वोट देकर जिताया था, जबकि 45958 वोट पा सके कांग्रेस प्रत्याशी बबीता साकेत 18530 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के विंध्य प्रदेश क्षेत्र में मौजूद है रीवा जिला, जहां बसा है मनगंवां विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 221708 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार पंचूलाल प्रजापति को 64488 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार बबीता साकेत को 45958 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 18530 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में मनगंवां विधानसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार शीला त्यागी ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 40349 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार पन्नाबाई प्रजापति को 40074 वोट मिल पाए थे, और वह 275 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में मनगंवां विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार पन्नाबाई प्रजापति को कुल 24579 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विंद्रा प्रसाद दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 21380 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 3199 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
UP New Excise Policy: ठेकों के E-Lottery System से लेकर Composite Shops तक! यूपी में क्या-क्या बदला?
Topics mentioned in this article