Delhi: आइसक्रीम खरीदते वक्त छीनाझपटी का शिकार हुआ शख्स, वीडियो में कैद हुई पूरी घटना

दिल्ली के तिलक नगर इलाके में घर से आइस क्रीम लेने निकले एक शख्स को बदमाशों ने चाकू दिखा कर चेन झपट ली. जब शख्स की अंगूठी नहीं निकल रही थी तो उंगली काटने की धमकी दी. वीडियो में दिख रहे शख्स ने किसी तरह भागकर अपनी  जान बचाई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
नई दिल्ली:

दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है उसे जुड़ा एक वाकया काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दिल्ली के तिलक नगर (Tilak Nagar) इलाके में घर से आइस क्रीम लेने निकले एक शख्स को बदमाशों ने चाकू दिखा कर चेन झपट ली.  जब शख्स की अंगूठी नहीं निकल रही थी तो उंगली काटने की धमकी दी. वीडियो में दिख रहे शख्स ने किसी तरह भागकर अपनी  जान बचाई.

यहां देखिए घटना का वीडियो-

जिस शख्स के साथ ये वाकया घटा वो.पेशे से सीए है और उसका नाम अनिल बजाज है. उसके साथ ये घटना कल रात करीब 11 बजे के आसपास घटी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि 2 बाइक पर सवार होकर 4 आरोपी आये थे. ये पूरी घटना कैमरे में गई हो गई.

ये भी पढ़ें; "दम है तो MCD चुनाव जीत कर दिखाओ...." अरविंद केजरीवाल का BJP को खुला चैलेंज

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स आइसक्रीम खाने के लिए ठेले वाले के पास पहुंचता है. तभी कुछ बाइक सवार लोग वहां पहुंचकर उससे छीनाझपटी करने लगते हैं. खैर गनीमत ये रही कि शख्स किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग जाता है.

VIDEO: BMC की कार्रवाई को लेकर क्या बोले भाजपा नेता मोहित कंबोज? सुनील सिंह की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video