- मुंबई के पवई में रोहित आर्या ने 17 बच्चों को बंधक बनाया और पुलिस पर फायरिंग की थी
- पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रोहित आर्या घायल हुआ और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
- रोहित ने वीडियो जारी कर कहा था कि वह आतंकवादी नहीं है और उसकी कोई आर्थिक मांग नहीं है
मुंबई के पवई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहित आर्या ने पुलिस पर फायरिंग की थी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसी जवाबी फायरिंग में रोहित घायल हो गया. इलाज के दौरान रोहित आर्या की मौत हो गई है.
आपको बता दें कि बच्चे को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या ने बच्चों को बंधक बनाने के बाद कहा था कि उसने सुसाइड करने की जगह दूसरा प्लान बनाया था. उसने बच्चों को बंधक बना लिया. उसने कहा था कि उसे कुछ जवाब चाहिए. वो कुछ सवाल पूछना चाहता है. उसने कहा था कि वह न तो आतंकवादी है और न ही उसकी पैसों की डिमांड है.
करीब 100 बच्चे ऑडिशन के लिए आए थे
इस शख्स ने स्टूडियो में ऑडिशन देने आए बच्चों को बंधक बना लिया. जानकारी के मुताबिक, आरए स्टूडियो में करीब 100 बच्चे ऑडिशन के लिए आए थे. इसी दौरान करीब 15 बच्चों को बंधक बना लिया गया था. इसकी खबर मिलते ही हड़कंप मच गया था. तुरंत स्पेशल ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. पुलिस टीमें और कमांडो मौके पर पहुंच गए और स्पेशल ऑपरेशन के लिए सामान मौके पर लाया गया था. जानकारी के मुताबिक, बंधक बनाए गए बच्चों की उम्र 15 साल के करीब थी. स्पेशल कमांडो ने हरकत में आते हुए अपना ऑपरेशन शुरू किया था. और इस ऑपरेशन के दौरान ही सभी बच्चों को सही सलामत रिहा कराया गया था.
वीडियो जारी कर बताई थी मांग
रोहित आर्या ने एक वीडियो जारी कर पुलिस को अपनी मांग बताई थी. उसने कहा था कि वो कुछ लोगों से बात करना चाहता है. उसने कहा था कि उसकी मांगें नैतिक है. न तो वह आतंकवादी है और न ही इसे पैसों की डिमांड है.उसने प्लान के तहत बच्चों को बंधक बनाया था. यह वीडियो आरोपी को पुलिस हिरासत में लिए जाने से पहले का था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बच्चों को बंधक बनाने वाले शख्स की मानिसक स्थिति ठीक नहीं थी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि ऐसी जगह पर उस शख्स की उपस्थिति क्यों थी, जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है.
एयरगन और केमिकल के साथ थी तैयारी
रोहत आर्या यू-ट्यूबर बताया जा रहा था. उसने बच्चों को एक योजना के तहत बंधक बनाया था. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को घटनास्थल से एक एयरगन और कुछ केमिकल मिला था. ऐसे में ये बात तय थी कि वह पुलिस पर दबाव बनाने की तैयारी से यहां पहुंचा था.













