औरंगाबाद में फेसर स्टेशन पर उस वक्त सब के कलेजे दहल गए जब धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची और ट्रेन रुकने के बाद एक विक्षिप्त व्यक्ति अचानक ट्रेन की छत पर चढ़ गया. ट्रेन की छत पर चढ़ने के बाद विक्षिप्त ऊपर गुजर रही इलेक्ट्रिक वायर को बार बार छूने की कोशिश कर रहा था.
विक्षिप्त की इस हरकत को देखकर लोग हल्ला करके उसका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे. विक्षिप्त द्वारा ट्रेन की छत पर ऐसे ऐसे हरकत किए जा रहे थे कि प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के कलेजे मुंह को आ रहे थे. काफी मशक्कत के बाद विक्षिप्त को ट्रेन की छत से किसी तरह उतारा गया तब जाकर ट्रेन फेसर स्टेशन से खुली और लोगों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें : VIDEO : हॉस्टल में साथी छात्र को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि इस दौरान लगभग आधे घंटे तक ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी रही. विक्षिप्त की इस हरकत की वीडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर ली और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल कर दी. बहरहाल यह वीडियो कब की है यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन यह जानकारी प्राप्त हो रही है यह वीडियो शुक्रवार की शाम की ही है. फिलहाल इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.