इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड करने की कोशिश कर रहा था शख्स, दिल्ली पुलिस ने यूं बचाई जान

Attempt to Commit Suicide Case: पुलिस ने बताया कि जब तक टीम मौके पर पहुंची, शख्स ने ब्लेड से खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया था. जिसके कारण उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Suicide Attempt Case: पुलिस अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति अपने वैवाहिक विवाद से गुजर रहा है.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक शख्स की जान बचा ली. दरअसल, अपनी शादीशुदा जिंदगी से परेशान होकर एक शख्स इंस्टाग्राम लाइव पर सुसाइड करने की कोशिश कर रहा था. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस बिना देरी किए मौके पर पहुंची और शख्स को जाने देने से बचा लिया.

एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस के तुरंत एक्शन लेने से उसकी जान बच गई. इस तरह शख्स और उसके परिवार के लिए दिल्ली पुलिस फरिश्ता साबित हुई.

पुलिस को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दी सूचना

22 सितंबर को, दिल्ली पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. उसने कहा कि उसका छोटा भाई अकेला रहता है और वह इंस्टाग्राम पर लाइव करते हुए आत्महत्या की कोशिश कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि उसे तुरंत मदद की जरूरत है.

दिल्ली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाई जान

इसके बाद पुलिस की टीम कॉल लोकेशन का पता लगाने और टेक्नीकल डिटेल हासिल करने के बाद दिल्ली के शाहदरा, छोटा ठाकुर द्वार पहुंची. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आत्महत्या की कोशिश कर रहे 28 वर्षीय युवक को बचा लिया गया.

शख्स ने ब्लेड से खुद को गंभीर रूप से कर लिया घायल

पुलिस ने बताया कि जब तक टीम मौके पर पहुंची, शख्स ने ब्लेड से खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया था.जिसके कारण उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इसके आगे पुलिस अधिकारी ने कहा, "व्यक्ति अपने वैवाहिक विवाद से गुजर रहा है और उसके दो बच्चे हैं. इसको लेकर आगे की कानूनी कारवाई चल रही है."

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral
Topics mentioned in this article