- कावंड़ मेला शुरू होने से पहले ही कावड़ियों का हरिद्वार में आना शुरू हो गया है
- सैकड़ों कावड़ियों ने हरकी पैड़ी से जल भरकर यात्रा की शुरुआत की
- बरेली के युवकों ने अनोखी कावंड़ बनाई जिसमें अखिलेश यादव की फोटो है
- कावड़ियों का लक्ष्य जल भरकर काशी विश्वनाथ पहुंचकर जलाभिषेक करना है
कावंड़ मेला शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी है पर कावड़ियों का आना अभी से ही शुरू हो गया है. सैकड़ो की संख्या में कावड़ियों ने हरिद्वार हरकी पैड़ी से जल भर अपने अपने शिवालयों की ओर रवानगी शुरू कर दी है. इसमें कावंड़ के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं.
आज बरेली के कुछ युवक एक अनोखी कावंड़ लेकर हरिद्वार से रवाना हुए, जिसमें उनकी कावंड़ पर लगे पोस्टर पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की फोटो और PDA लिखा हुआ है. इस तरह की कावंड़ उठाने के बारे में जब कावड़िये से पूछा गया तो उनका कहना था कि हरिद्वार हरकी पैड़ी से जल भर कर वे बरेली, लखनऊ से होते हुए काशीविश्वनाथ पहुंच कर भगवान भोले बाबा का जलाभिषेक करेंगे.
उन्होंने बताया कि वे समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव को अपना नेता मानते हैं और भगवान भोले नाथ से मनोकामना करते हैं कि आगामी 2027 के चुनाव में वे अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं. कावड़ियों ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार हरकी पैड़ी से दो अलग अलग जल भरे हैं, जिसमे से एक से वे लखनऊ पहुंचकर अखिलेश यादव के पैर धोएंगे ओर इसके बाद दूसरे जल से काशीविश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे.