मां ने शराब के लिए पैसे देने से किया इनकार, बेटे ने कर दिया कत्‍ल: महाराष्‍ट्र पुलिस

आरोपी ज्ञानेश्वर नाथराव मुंडे ने अपनी मां संगीता नाथराव मुंडे (40) से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. पुलिस ने बताया कि गुस्से में आकर बेटे ने एक फरसा उठाया और अपनी मां के सिर पर दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने किया मां का कत्‍ल
लातूर:

महाराष्ट्र के लातूर जिले में शराब खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार करने पर अपनी मां की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात अहमदपुर तहसील के सताला गांव में हुई. 

आरोपी ज्ञानेश्वर नाथराव मुंडे ने अपनी मां संगीता नाथराव मुंडे (40) से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. पुलिस ने बताया कि गुस्से में आकर बेटे ने एक फरसा उठाया और अपनी मां के सिर पर दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ज्ञानेश्‍वर वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया था, लेकिन आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया. ज्ञानेश्वर ने अपने घर का दरवाजा बंद कर दिया और भाग गए. लोगों को लगा कि वह अपनी मां के साथ कहीं चला गया है. अधिकारी ने बताया कि एक दिन बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें :-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News
Topics mentioned in this article