दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बहू-किरायेदार के बीच अनैतिक संबंधों का था शक, दो बच्चों सहित पांच की बेरहमी से हत्या

गुरुग्राम में एक मकान मालिक ने अनैतिक संबंधों के शक में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मरने वालों में मकानमालिक की पुत्रवधु, किरायेदार, किरायेदार की बीवी और उसके दो बच्चे शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुरुग्राम में अनैतिक रिश्तों के शक में पुत्रवधू, किरायेदार और दो बच्चों समेत पांच की हत्या
गुरुग्राम:

हरियाणा के गुरुग्राम में  राजेंद्रपार्क थाना इलाके से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. अनैतिक संबंधों के शक में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं. दरअसल, मकान मालिक ने अपनी पुत्रवधु, किरायेदार, किरायेदार की बीवी और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी ने थाने में सरेंडर कर दिया. आरोपी मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पुत्रवधु और किरायेदार के बीच अनैतिक संबंधों का शक था. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को अरेस्ट कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

बता दें कि पिछले महीने ही गुरुग्राम से एक और दुखद वारदात सामने आई थी. एक 46 साल की महिला और 24 साल की बेटी ने जहर खाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी. महिला के पति हरीश शेट्टी एक टैक्स सलाहकार थे. उन्होंने भी 6 जुलाई को एक होटल में कथिततौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. ये परिवार गुरुग्राम सेक्टर 67 की वर्धमान मंत्रा सोसाइटी में रहता था.पति टैक्स सलाहकार तो पत्नी निजी कंपनी के सेल्स विभाग में काम करती थीं. जनवरी 2021 में ही उनका परिवार इस सोसाइटी में रहने आया था. सोसाइटी के मैनेजर ने बताया कि इस दंपती की दो बेटियां थीं. एक एमबीए और दूसरी लॉ कर रही थीं. मृतक बेटिया एमबीए कर रही थी. बेटी का शव बेडरूम में और मां का शव बाथरूम में मिला. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में डेटॉल बनेगा सवस्थ इंडिया का ये खास संदेश जरूर सुनें | Banega Swasth India
Topics mentioned in this article