भोपाल एयरपोर्ट पर फोन करके विमान को हाईजैक कर पाकिस्‍तान ले जाने की धमकी दी, युवक अरेस्‍ट

पुलिस ने बताया, भोपाल एयरपोर्ट पर फोन करके विमान को अगवा कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी देने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति को शुजालपुर से पकड़ा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
विमान का हाईजैक करने की धमकी देने वाले शख्‍स को अरेस्‍ट कर लिया गया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धमकी देने वाला शुजालपुर से अरेस्‍ट किया गया
युवक से पुलिस कर रही है पूछताछ
एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है
भोपाल:

मध्य प्रदेश के भोपाल और इन्दौर के एयरपोर्ट से विमान का अपहरण कर पाकिस्तान ले जाने की फोन पर कथित धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार की देर रात यहां से लगभग 100 किलोमीटर दूर शुजालपुर कस्बे से पकड़ा है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. इस बीच दोनों हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है.भोपाल के गांधीनगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण शर्मा ने बुधवार को बताया, ‘‘ भोपाल एयरपोर्ट पर फोन करके विमान को अगवा कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी देने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति को कल देर रात शुजालपुर से पकड़ा गया है. युवक से सघन पूछताछ की जा रही है.'' उन्होंने बताया कि जांच में मिले तथ्यों के बाद युवक की गिरफ्तारी की जा सकती है.

उन्होंने बताया कि भोपाल के राजा भोज विमानतल पर मंगलवार को लगभग 5:00 बजे फोन कर भोपाल और इंदौर के एयरपोर्ट से विमान को अगवा कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद हवाई अड्डा प्रबंधन द्वारा मामले की शिकायत गांधी नगर पुलिस थाने में की गई. 

भोपाल एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि विमान अपहरण की धमकी का फोन आने के बाद हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.वहीं हवाई अड्डा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि कल देर शाम को भोपाल से मुंबई जाने वाली उड़ान को सख्त जांच के बाद यहां से रवाना किया गया.
 

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
New CJI Justice B.R.Gavai: जस्टिस गवई के CJI बनने पर मां ने कहा- 'बेटे को न्याय के रास्ते से कोई..'
Topics mentioned in this article