नोटबंदी के दौरान फर्जी खाते खोलकर जमा कराई 9 करोड़ की ब्लैक मनी, चढ़ गया पुलिस के हत्थे  

आरोपी ने नोटबंदी के दौरान फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक में खाता खुलवाया और काला धन जमा किया. बाद में इंटरनेट बैंकिंग और फोन बैंकिंग के सहारे पैसे दूसरे खातों में ट्रांसफर किए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शुरुआत में केबल तार की कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था आरोपी
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने नौ करोड़ रुपये का काला धन (Black Money) बैंक में खपाने वाले गौरव सिंघल को गिरफ्तार किया है. शाहदरा निवासी आरोपी ने नोटबंदी (Demonetisation) के बाद फर्जी दस्तावेज पर बैंकों में सात खाते खुलवा कर रुपये जमा करवाए थे. बाद में उसने सारे रुपये इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से निकाल लिए थे और अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए थे. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही गौरव फरार था. 

आर्थिक अपराध शाखा के ज्वाइंट कमिश्नर डॉ. ओ.पी. मिश्रा ने बताया कि इनकम टैक्स अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने नोटबंदी के बाद फर्जी दस्तावेज पर खाते खोलकर नौ करोड़ रुपये काला धन बैंक में जमा करने की शिकायत पुलिस को दी थी. आरोपी ने बैंक खाता खोलने के लिए फर्जी पहचान पत्र, पैन कार्ड और अलग-अलग फोटो का इस्तेमाल किया था. 
शिकायत के बाद वर्ष 2018 में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि खाते दो अलग-अलग योगेश कुमार और राहुल जैन के नाम से खुलवाए गए थे. सभी खातों में गौरव सिंघल का मोबाइल नंबर दिया गया था. 

जांच में यह बात सामने आई कि उन खातों में जमा कराए गए रुपये आरोपी ने बाद में मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से निकाले लिए थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस के डर से आरोपी फरार हो गया. गौरव छुपकर ट्रांस-यमुना, रोहिणी व नोएडा इत्यादि इलाके में रह रहा था. 

Advertisement

इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि वह अपने घर के समीप एक पीजी में रह रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने नवीन शाहदरा इलाके से 24 दिसंबर को गौरव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी शुरआत में विश्वास नगर में केबल तार की कंपनी में सुपरवाइजर था. बाद में वह कुछ लोगों के संपर्क में आकर वैट और जीएसटी का फेक बिल बनाने लगा था. 

Advertisement

वीडियो: बिहार में मुश्किल में बीड़ी कारोबार, भुखमरी के कगार पर हजारों लोग

  

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING
Topics mentioned in this article