12 साल की बच्ची को अगवा कर रेप करने की कोशिश के आरोप में शख्स गिरफ्तार

होशियारपुर के सदर थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक बलजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी हरपाल सिंह उर्फ राजू ने गुरुवार को बच्ची को तब अगवा कर लिया जब वह विद्यालय जा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
होशियारपुर:

पंजाब के होशियारपुर में 12 वर्ष की बच्ची को अगवा करने और उसके साथ रेप का प्रयास करने के आरोप में 46 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. होशियारपुर के सदर थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक बलजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी हरपाल सिंह उर्फ राजू ने गुरुवार को बच्ची को तब अगवा कर लिया जब वह विद्यालय जा रही थी.

उन्होंने बताया कि राजू ने चॉकलेट का लालच देकर बच्ची को ऑटोरिक्शा में बिठा लिया और बाद में उसे शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी दी. अधिकारी ने बताया कि उसने ऑटोरिक्शा में बच्ची के साथ कथित रुप से छेड़खानी की तथा उसे एक वनक्षेत्र में ले गया.

थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची ने वहां कुछ लोगों को लकड़ियां चुनते हुए देखा और शोर मचा दिया. पुलिस के मुताबिक तब उन लोगों ने उसे राजू के शिकंजे से मुक्त कराया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
 

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली : डिफेंस कॉलोनी इलाके के हुडको पैलेस में पूर्व एयरफोर्स अधिकारी और उनकी पत्नी ने आत्महत्या की

गर्लफ्रेंड की सहेली के भाईयों ने पीटा, ऑटो चालक ने बनाई फर्जी इस्टाग्राम प्रोफाइल, फिर...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Babbar Khalsa Terrorist Arrest: पिस्तौल, 13 कारतूस, बब्बर खालसा के गिरफ्तार आतंकी से क्या मिला?
Topics mentioned in this article