अस्पताल से वीडियो संदेश जारी कर ममता बनर्जी ने समर्थकों से की शांति बनाए रखने की अपील

अपनी चोट पर बात करते हुए ममता ने कहा कि उन्‍हें कुछ दिन व्‍हीलचेयर पर रहना होगा लेकिन उन्‍होंने हमले के बारे में किसी साजिश या बार-बार आरोप लगाने से परहेज किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Mamata Banerjee ने अस्‍पताल से समर्थकों के लिए वीडियो संदेश जारी किया है
कोलकाता:

West Bengal Assembly elections 2021: नंदीग्राम में हमले में घायल हुईं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अस्‍पताल से एक वीडियो संदेश जारी कर  समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. बुधवार को हुए इस हमले में ममता बनर्जी के पैर और कमर में चोट आई थी. अस्‍पताल के बेड से वीडियो संदेश जारी करके सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं सभी से शांत रहने और संयम बनाए रखने की अपील करती हूं. ऐसा कुछ भी न करें जिससे लोगों को असुविधा हो' अपनी चोट पर बात करते हुए ममता ने कहा कि उन्‍हें कुछ दिन व्‍हीलचेयर पर रहना होगा लेकिन उन्‍होंने हमले के बारे में किसी साजिश या बार-बार आरोप लगाने से परहेज किया.

ममता बनर्जी पर कथित हमले की CBI जांच करे, कहीं यह वोट के लिए रचा 'ड्रामा' तो नहीं: दिलीप घोष

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'यह सही है कि मेरी बांह, पैर और लिगामेंट में चोट आई है. मैं चेस्‍ट पेन भी महससू कर रही हूं. मैं कार से लोगों का अभिवादन स्‍वीकार कर रही थी कि मेरे पैर कार के दरवाजे में आ गया. मुझे दवाएं दी गईं और कोलकाता लाया गया. मेरा इलाज चल रहा है.'ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं दो-तीन में वापस लौटूंगी. मेरी पैर की चोट एक समस्‍या है लेकिन मैं इस समस्‍या को मैनेज कर लूंगी. मैं इसका असर अपनी बैठकों पर नहीं पड़ने दे सकती लेकिन मुझे व्‍हीलचेयर पर रहना होगा, इसके लिए मुझे आपके समर्थन की जरूरत है. '

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Violence News: ट्रूडो सरकार इस वजह से फंस गई | PM Modi | Justin Trudeau