''ममता बनर्जी के बिना INDIA गठबंधन के बारे में सोच भी नहीं सकते...'' कांग्रेस

भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा, ''राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, INDIA गठबंधन के बहुत मजबूत स्तंभ हैं. हम ममता बनर्जी के बिना INDIA गठबंधन के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं.''

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
''ममता बनर्जी के बिना INDIA गठबंधन के बारे में सोच भी नहीं सकते...'' कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ''वो ममता जी के बिना इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के बारे में सोच भी नहीं सकती है''. बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि वो अप्रैल/मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी. 

कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने इस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में भी बात की, जो गुरुवार को बंगाल में पहुंचने वाली है. बता दें कि ममता बनर्जी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा था कि 'वे मेरे राज्य में आ रहे हैं... उनमें मुझे सूचित करने का शिष्टाचार नहीं था..."

असम के बारपेटा में भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा, ''राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा कि तृणमूल और ममता बनर्जी, INDIA गठबंधन के बहुत मजबूत स्तंभ हैं. हम ममता बनर्जी के बिना INDIA गठबंधन के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं.''

उन्होंने कहा, ''ममता बनर्जी ने उनसे बोला था कि हम बीजेपी को हराना चाहते हैं और हम बीजेपी को हराने के लिए कुछ भी करेंगे.'' वहीं भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर उत्पन्न हो रहे तनाव पर उन्होंने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणा की थी कि INDIA गठबंधन की सभी पार्टी इस यात्रा का हिस्सा बन सकती हैं''.

कुछ देर पहले ही ममता बनर्जी ने कहा था, ''मैंने कांग्रेस से कोई बातचीत नहीं की है. मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे. मैंने कांग्रेस के सामने कई प्रस्ताव रखे थे लेकिन उन्होंने सभी के लिए मना कर दिया था. मैं नहीं जानती कि देशभर में क्या होता है लेकिन बंगाल में हम बीजेपी को जरूर हराएंगे.''

Featured Video Of The Day
Betting Apps BAN: Online-Offline सभी बेटिंग ऐप्स पर Supreme Court ने जारी किया Notice |NDTV
Topics mentioned in this article