नंदीग्राम में कथित हमले में चोटिल हुईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की स्वास्थ्य स्थिति में “ मामूली सुधार हुआ है और वह स्थिर” हैं. सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार शाम को यह जानकारी दी. डॉक्टरों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की 66 वर्षीय प्रमुख की विभिन्न जांचें की गई थीं जिनकी रिपोर्ट संतोषजनक हैं और इलाज से उन्हें लाभ हो रहा है.
पश्चिम बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी के नंदीग्राम में घायल होने के ठीक पहले का VIDEO आया सामने
सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया, “ उनके बाएं पैर का एक्स-रे किया गया था जिसमें ‘डिजेनरेटिव ज्वाइंट डिसीज़' के बारे में पता चला है.” ‘डिजेनरेटिव ज्वाइंट डिसीज़' एक तरह का गठिया रोग होता है और यह तब होता है जब हड्डियों के सिरों पर लचीले ऊतक नष्ट होने लगते हैं.
डॉक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के बाएं टखने और पैर की हड्डियों में गंभीर चोटें हैं. इसके अलावा, उनके बाएं कंधे, कलाई और गर्दन में भी चोटें हैं. उनके कंधों, घायल टखने व पैर का भी एक्स-रे किया गया है. डॉक्टरों ने उनकी गर्दन का सीटी स्कैन भी किया है जबकि उनके पेट का यूएसजी किया गया है. उन्होंने बताया कि उनके रक्त में सोडियम की मात्रा कम पाई गई है, जिसके लिए दवाई दी जा रही है. डॉक्टर ने बताया, “ उनके बाएं टखने की सूजन कम हुई है. उनकी स्वास्थ्य स्थिति में मामूली सुधार हुआ है.” उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को हल्का खाना दिया गया है.
यह पूछे जाने पर कि बनर्जी को अस्पताल से कब छुट्टी मिल सकती है तो डॉक्टर ने कहा कि छह डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. यह टीम शुक्रवार सुबह उनकी स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करेगी और फैसला करेगी. सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर शुक्रवार सुबह कई और चिकित्सा जांचें करने की योजना बना रहे हैं.