मल्लिकार्जुन खरगे ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए ममता बनर्जी को लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी से राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में भाग लेने का आग्रह किया है. यात्रा, जो मणिपुर से शुरू हुई और महाराष्ट्र में समाप्त होगी. वहीं, यह यात्रा बिहार के रास्ते एक बार फिर से कोलकाता (बंगाल) में प्रवेश करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नई दिल्ली: एक तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी. इधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी से राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में भाग लेने का आग्रह किया है. यात्रा, जो मणिपुर से शुरू हुई और महाराष्ट्र में समाप्त होगी. वहीं, यह यात्रा बिहार के रास्ते एक बार फिर से कोलकाता (बंगाल) में प्रवेश करेगी.

उन्होंने कहा, "मैं आपसे अनुरोध करते हुए लिख रहा हूं कि आप यात्रा को सुचारू रूप से चलाने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित निर्देश जारी करें.  मल्लिकार्जुन खरगे का यह पत्र तब सामने आया है, जब इंडिया गठबंधन के अंदर विवाद जारी है. बिहार में नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल (JDU) जल्द ही BJP से हाथ मिला सकती है. JDU आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी को चुनौती देने के लिए विपक्षी गठबंधन के भीतर सबसे बड़ी पार्टियों में से एक थी.

बीजेपी सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से अलग होने और आधिकारिक तौर पर BJP के साथ गठबंधन करने की प्रक्रिया चल रही है. नीतीश कुमार के पद छोड़ने के बजाय, बीजेपी की नजर बिहार कैबिनेट में फेरबदल करने और RJD के मंत्रियों की जगह अपने विधायकों को लाने पर है.

ये भी पढ़ें:- 
"नीतीश कुमार के दिमाग में क्या चल रहा है नहीं पता... ", बिहार में चल रहे राजनीतिक घमासान पर खरगे 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?