मशहूर मलयाली गायक एडवा बशीर मंच पर गिरे, 78 साल की उम्र में निधन, CM पिनाराई विजयन ने जताया शोक

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपने शोक संदेश में कहा, "गनामेला' को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले एडवा बशीर का निधन संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
तिरुवनंतपुरम:

केरल के अलाप्पुझा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में मंच पर गिरने के बाद लोकप्रिय पार्श्व गायक एडवा बशीर (Singer Edwa Bashir) का निधन हो गया. उनकी मौत से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) और विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन, कई संगीतज्ञ और संगीत प्रेमियों ने उनके निधन पर दुख जताया है.

एडवा बशीर शनिवार रात एक लोकप्रिय संगीत मंडली, भीम के ब्लू डायमंड ऑर्केस्ट्रा की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम में परफॉर्म करते हुए गिर गए. राजनीतिक नेताओं और फिल्म उद्योग ने भी 78 वर्षीय गायक के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

सिद्धू मूसे वाला की हत्या के पीछे निश्चित ही बहुत बड़ी साजिश : दलेर मेहंदी

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपने शोक संदेश में कहा, "गनामेला' को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले एडवा बशीर का निधन संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है."

पार्श्व गायक के एस चित्रा ने भी ट्विटर पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. मलयालम में उन्होंने ट्वीट किया, "गायक एडवा बशीर को श्रद्धांजलि." गायक के प्रशंसकों ने श्रद्धांजलि व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

एडवा बशीर हिंदी गीत 'मनो हो तुम' का प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन गीत के अंत में मंच पर गिर गए. हालांकि उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. एडवा बशीर ने कई फिल्मी गाने गाए थे, लेकिन राज्य भर के विभिन्न मंदिरों में उनके मंच प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे. रविवार को कडप्पाकड़ा जुमा मस्जिद में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

सिंगर सिद्धू मूसेवाला को लगी थी 2 दर्जन से ज्यादा गोलियां : पोस्टमार्टम पर सूत्र

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar