प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूट्यूब पर दिखाई जाने वाले कंटेंट के निर्माताओं से अपने काम के जरिये स्वच्छता, डिजिटल भुगतान और ‘वोकल फॉर लोकल' अभियान पर जागरूकता फैलाने का बुधवार को आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘‘देश को जागरूक करो, एक आंदोलन शुरू करो.''पीएम कहा कि वह 15 वर्ष से एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से देश और दुनिया से जुड़े हुए हैं.
पीएम मोदी ने लगभग पांच हजार विषय सामग्री निर्माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी विषय सामग्री लोगों को प्रभावित करती है और उनके पास इसे और अधिक प्रभावी बनाने का मौका है.
कुछ विषयों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छ भारत अभियान' पिछले नौ वर्ष में एक बड़ा अभियान बन गया है, जिसमें हर कोई योगदान दे रहा है.
उन्होंने कहा कि मशहूर हस्तियों ने इसका समर्थन किया और देश के सभी हिस्सों में लोगों ने इसे एक मिशन में बदल दिया और ‘यूट्यूबर्स' ने स्वच्छता को और अधिक प्रभावी बना दिया. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमें रुकना नहीं है. जब तक स्वच्छता भारत की पहचान नहीं बन जाती, हम नहीं रुकेंगे. इसलिए, स्वच्छता आप सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए.''
मोदी ने कहा कि एक अन्य विषय ‘वोकल फॉर लोकल' है. उन्होंने कहा, भारत में बहुत सारे उत्पाद स्थानीय स्तर पर बनाए जाते हैं और स्थानीय कारीगरों के पास अद्भुत कौशल है. उन्होंने विषय सामग्री निर्माताओं से कहा कि वे अपने काम के जरिए भी इन्हें बढ़ावा दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये विषय जन आंदोलन से जुड़े हैं और देश के लोगों की ताकत ही उनकी सफलता का आधार है.