राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा: रोडवेज और बोलेरो की टक्कर में तीन की मौत

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. गाड़ी में सवार एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई है और तीनों के शवों को पुलिस ने पदमपुर सीएचसी में रखवाया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रीगंगानगर:

राजस्थान के श्रीगंगानगर के पदमपुर इलाके में सड़क मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया है. यहां रोडवेज बस और बोलेरो में टक्कर हो गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. गाड़ी में सवार एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई है और तीनों के शवों को पुलिस ने पदमपुर सीएचसी में रखवाया है. 

घटना की सूचना मिलते ही पदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अस्तपाल में रखवाया. वहीं इस घटना में घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसा कल यानी रविवार सुबह 9 बजे का है. 

रोडवेज बस और बोलेरो गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो गई. रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खेतों में जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के आगे के परखच्चे उड़ गए. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद ही बस का चालक मौके से फरार हो गया और फिलहाल पुलिस रोडवेज बस के चालक की तलाश कर रही है. 

Featured Video Of The Day
Trump-Putin Meeting: पुतिन से मिलेंगे ट्रंप...सामने आया पाखंड! | Khabron Ki Khabar | Ukraine