जोधपुर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रेलर से जा टकराई तेज रफ्तार बस, 15 लोगों की मौत

इस हादसे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख जताया है. सीएम ने जोधपुर कलेक्टर और एसपी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जोधपुर के मतोड़ा में तेज रफ्तार बस के ट्रेलर से टकराने से बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 18 लोगों की मौत हुई
  • हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है
  • हादसे के वक्त बस की स्पीड काफी तेज थी, पुलिस घटना की वजहों की जांच कर रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

राजस्थान के जोधपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में अभी तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें फिलहाल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल जो शुरुआती जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक ये हादसा तेज रफ्तार बस के ट्रेलर में टक्कर मारने से हुआ है.  पुलिस के अनुसार ये हादसा जोधपुर के मतोड़ा में हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बस की स्पीड काफी तेज थी.

पुलिस हादसे की वजह की जांच कर रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास मौजूद कुछ चश्मदीदों से भी पूछताछ कर रही है. इस हादसे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने जोधपुर कलेक्टर और एसपी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के अनुसार, यह हादसा जोधपुर में फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में हुआ है. जहां पर बीकानेर में कोलायत दर्शन करके श्रद्धालु टेंपो ट्रैवलर (टूरिस्ट बस) से सूरसागर वापस लौट रहे थे.

इसी दौरान बस मतोड़ा में भारत माला एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी. थाना के अधिकारी अमानाराम ने इस भीषण हादसे में 15 लोगों के मौत की पुष्टि की है. वहीं, 3-4 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. फलोदी में हुए सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश, एमडीएम सुपरिंटेंडेंट विकास राजपुरोहित और तमाम अधिकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मौजूद हैं.

Featured Video Of The Day
UP Govt Action on Alankar Agnihotri | इस्तीफे की पूरी Inside Story | Bareilly #shankaracharya#Yogi
Topics mentioned in this article